बिहार लाठीचार्ज मामले में SC मामले की जांच से जुड़ी याचिका पर सुनवाई को तैयार

बता दें कि बिहार में 13 जुलाई को बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी के नेता की मौत के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बिहार लाठीचार्ज (Bihar Lathicharge) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) मामले की जांच की याचिका पर सुनवाई को तैयार हो गया है. इस मामले में 24 जुलाई को सुनवाई होगी. बिहार में 13 जुलाई को बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी के नेता की मौत के मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई थी. सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव के खिलाफ CBI द्वारा एफआईआर दर्ज कर जांच की मांग की गई है. 

 सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में बिहार के डीजीपी, मुख्य सचिव बिहार के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को पक्षकार बनाया गया है.  इस याचिका में मामले को सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज या हाईकोर्ट के रिटायर जज की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा जांच की भी मांग की गई है. याचिका में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की इस पूरे मामले में भूमिका की जांच  की मांग की भी गई है. टीचर भर्ती को लेकर हुए प्रदर्शन में लाठीचार्ज में जांच की मांग की गई है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Women Reservation: महिला आरक्षण में Domicile लागू होने पर बिहार की लड़कियों ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article