आजम खान ने जमानत अर्जी का मामला है सुप्रीम कोर्ट में (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सपा के पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. आजम की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सुप्रीम कोर्ट सहमत हुआ है. आजम की ओर से कपिल सिब्बल ने याचिका मेंशन की है.
सिब्बल ने कहा कि निचली अदालत ने जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित करने के बाद अरसे से फैसला लंबित रखा हुआ है, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर समुचित आदेश दे. कपिल सिब्बल ने कहा कि आजम खान के खिलाफ 87 FIR दर्ज हैं. 83 मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है. चार मामले चल रहे हैं जबकि हाई कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पर फैसला चार दिसंबर में ही सुरक्षित किया है, लेकिन अभी तक उनकी जमानत पर अदालत ने फैसला सुनाया नहीं है.
ये VIDEO भी देखें- समान नागरिक संहिता पर खुला मोर्चा, बिहार में बीजेपी और जेडीयू में तक़रार
Advertisement
Featured Video Of The Day
Babbar Khalsa Terrorist Arrest: पिस्तौल, 13 कारतूस, बब्बर खालसा के गिरफ्तार आतंकी से क्या मिला?