सपा के पूर्व मंत्री आजम खान की जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को करेगा सुनवाई

कपिल सिब्बल ने कहा कि निचली अदालत ने जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित करने के बाद अरसे से फैसला लंबित रखा हुआ है, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर समुचित आदेश दे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आजम खान ने जमानत अर्जी का मामला है सुप्रीम कोर्ट में (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) सपा के पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) की अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. आजम की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई करने पर सुप्रीम कोर्ट सहमत हुआ है. आजम की ओर से कपिल सिब्बल ने याचिका मेंशन की है.

सिब्बल ने कहा कि निचली अदालत ने जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित करने के बाद अरसे से फैसला लंबित रखा हुआ है, लिहाजा सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर समुचित आदेश दे. कपिल सिब्बल ने कहा कि आजम खान के खिलाफ 87 FIR दर्ज हैं. 83 मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है. चार मामले चल रहे हैं जबकि हाई कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पर फैसला चार दिसंबर में ही सुरक्षित किया है, लेकिन अभी तक उनकी जमानत पर अदालत ने फैसला सुनाया नहीं है.

ये VIDEO भी देखें- समान नागरिक संहिता पर खुला मोर्चा, बिहार में बीजेपी और जेडीयू में तक़रार

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'
Topics mentioned in this article