महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर दी जमानत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नवाब मलिक को फरवरी 2022 में भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को आज सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दे दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फरवरी 2022 में भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया था.

ईडी ने मेडिकल आधार पर जमानत देने पर कोई आपत्ति नहीं जताई.

नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाने को लेकर सुर्खियां बटोरी थीं. मलिक ने अक्टूबर 2021 में मुंबई के तट पर एक क्रूज पर छापेमारी के बाद ड्रग्स विरोधी अधिकारी के नेतृत्व में कई गलत कामों का आरोप लगाया था.

उस समय मलिक के दामाद समीर खान को समीर वानखेड़े के नेतृत्व वाली एनसीबी की मुंबई इकाई ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था.

इस साल जुलाई में, बॉम्बे हाईकोर्ट ने माना कि मलिक के जीवन के अधिकार का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं हुआ है, क्योंकि उन्हें 'विशेष चिकित्सा सहायता' मिल रही है. उच्च न्यायालय ने तब उन्हें यह कहते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया था कि वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं हैं.
 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: हमले से गुस्से में नागरिक, Kashmir की सड़कों पर लगे Pakistan विरोधी नारे
Topics mentioned in this article