राफेल मामले की स्वतंत्र जांच से जुड़ी नई याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज

देश में लड़ाकू विमान राफेल की खरीद में भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांसीसी पोर्टल के दावे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. वकील एमएल शर्मा ने फ्रांसीसी पोर्टल के दावे पर याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से स्वतंत्र जांच की मांग की है. इस याचिका में सौदे को रद्द करने और जुर्माना के साथ सारी रकम वसूलने की मांग की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अदालत की निगरानी में स्वतंत्र जांच के आदेश मांग की गई थी.
नई दिल्ली:

राफेल मामले की कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जांच की नई याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. दरअसल राफेल की खरीद में भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांसीसी पोर्टल के दावे को लेकर दाखिल की गई थी, जिसमें अदालत की निगरानी में स्वतंत्र जांच के आदेश मांग की गई थी. याचिकाकर्ता एम एल शर्मा ने कहा कि डसॉल्ट एविएशन ने एक विवादास्पद भारतीय बिचौलिए को 10 लाख यूरो का भुगतान किया था.

यह फ्रांसीसी सरकार द्वारा स्वीकृत दस्तावेज है तो सौदा रद्द करने के लिए कानून का राज लागू किया सकता है. ऐसे में यह एक गंभीर मामला है. देश में लड़ाकू विमान राफेल की खरीद में भ्रष्टाचार को लेकर फ्रांसीसी पोर्टल के दावे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. वकील एमएल शर्मा ने फ्रांसीसी पोर्टल के दावे पर याचिका दायर कर सुप्रीम कोर्ट से स्वतंत्र जांच की मांग की है. इस याचिका में सौदे को रद्द करने और जुर्माना के साथ सारी रकम वसूलने की मांग की गई है.

ये भी पढ़ें : कर्नाटक के साधु पर यौन शोषण का आरोप, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कही ये बात

इसके साथ ही मामले की कोर्ट की निगरानी में स्वतंत्र जांच के आदेश की मांग की गई. पोर्टल ने दावा किया कि राफेल बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी डसॉल्ट को भारत में एक बिचौलिये को करीब 8 करोड़ 62 लाख रुपये ‘बतौर गिफ्ट' देने पड़े थे. याचिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र और सीबीआई को भी पक्षकार बनाया है. डसॉल्ट एविएशन ने पहले ही आरोपों का खंडन किया है. कंपनी ने कहा  कि सौदे में कोई भ्रष्टाचार या अनियमितता  नहीं थी.

VIDEO: PM Modi ने आपकी तारीफ की तो आपने कांग्रेस छोड़ दी? सुनिए गुलाम नबी का जवाब

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron