राजस्थान का सियासी संकट, BSP विधायकों के कांग्रेस में विलय पर SC ने टाली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 6 बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधायकों के कांग्रेस (Congress) में विलय के मामले पर सुनवाई 7 जनवरी के लिए टाल दी है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
SC ने सुनवाई 7 जनवरी के लिए टाल दी है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 6 बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधायकों के कांग्रेस (Congress) में विलय के मामले पर सुनवाई 7 जनवरी के लिए टाल दी है. बसपा और भाजपा विधायक की याचिका पर यह सुनवाई हो रही है. हालांकि 24 अगस्त को 6 बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका खारिज कर दी थी. जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि इस मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट का फैसला आ गया है इसलिए अब मामले में सुनवाई का कोई मतलब नहीं है.

इस मामले की सुनवाई जैसे ही शुरु हुई, राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी की ओर से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट ने स्पीकर को बीएसपी विधायकों की अयोग्यता के मामले पर तीन महीने के अंदर फैसला करने का निर्देश दिया है. तब कोर्ट ने कहा कि अब इस याचिका पर सुनवाई का कोई मतलब नहीं है.

राजस्थान के बसपा विधायकों का मामला सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले 13 अगस्त को राजस्थान के बीएसपी विधायकों के कांग्रेस में विलय के स्पीकर के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि फिलहाल हाईकोर्ट सुनवाई कर रहा है, इसलिए हम इस मामले में दखल नहीं देंगे. सुनवाई के दौरान बीएसपी की ओर से वकील सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा था कि स्पीकर का फैसला असंवैधानिक है. अगर विलय को अनुमति दी गई तो जनतांत्रिक प्रक्रियाएं खत्म हो जाएंगी. जस्टिस गवई ने कहा था कि आपको व्हिप जारी करने से किसने रोका है. हाईकोर्ट के समक्ष मामला लंबित है.

Advertisement

BSP के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ दी गई याचिका बीजेपी विधायक ने वापस ली

कांग्रेस में शामिल हो चुके राजस्थान के 6 बीएसपी विधायकों ने पिछले साल 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली थी. सुनवाई के दौरान दिलावर सिंह की ओर से वकील हरीश साल्वे ने कहा था कि हाईकोर्ट के सिंगल बेंच के फैसले पर रोक लगाने की जरुरत है क्योंकि उससे विधायकों के विलय को मंजूरी मिल जाएगी. बहुजन समाज पार्टी की ओर से कहा गया था कि इन 6 विधायकों को विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाए. तब कोर्ट ने कहा था कि हमें हाईकोर्ट की सुनवाई पर रोक नहीं लगानी चाहिए.

Advertisement

VIDEO: राजस्थान हाईकोर्ट में खारिज हुई बीएसपी की याचिका

Featured Video Of The Day
India-China: Brahmaputra का पानी बांध रहा China, जानिए भारत ने आज दिए कौन से दो सख्त संदेश