सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस विपुल एम पंचोली को गुजरात से पटना HC ट्रांसफर करने की सिफारिश की

यह फैसला 29 सितंबर को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया था, लेकिन इसे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने गुजरात हाईकोर्ट के जज जस्टिस विपुल एम पंचोली को पटना हाईकोर्ट ट्रांसफर करने की सिफारिश की है. हालांकि यह फैसला 29 सितंबर को हुई कॉलेजियम की बैठक में लिया गया था, लेकिन इसे सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है. 

कॉलेजियम के बयान में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 29 सितंबर, 2022 को हुई अपनी बैठक में गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विपुल मनुभाई पंचोली को पटना हाईकोर्ट में स्थानांतरित करने की सिफारिश की है.

गौरतलब है कि जब ये फैसला लिया गया तब कॉलेजियम की अगुवाई तत्कालीन CJI यूयू ललित कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
Voices Of Harvest Awards 2025: बदलाव की रणनीति, किसानों की हरित क्रांति