दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने ली महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ

दिवंगत अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को लोकभवन में राज्यपाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसी के साथ महाराष्ट्र को पहली महिला डिप्टी सीएम मिल गई. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पति दिवंगत अजित पवार की राजनीतिक विरासत अब उनकी पत्नी ने औपचारिक रूप से संभाल ली है. सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली है. लोकभवन में राज्यपाल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसी के साथ महाराष्ट्र को पहली महिला डिप्टी सीएम मिल गई. 

सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण के दौरान एनसीपी नेताओं ने सदन में अजित दादा अमर रहे के नारे लगाए. इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद थे. हालांकि न तो अजित पवार के चाचा शरद पवार और न ही उनकी बहन सुप्रिया सुले शपथ समारोह में पहुंची.  

शपथ समारोह से कुछ देर पहले सुप्रिया सुले ने कहा कि कल देश का बजट है. मैं सदन में एनसीपी की नेता हूं, मुझे जाना होगा. मैं पहले पुणे फिर दिल्ली जा रही हूं. मुझे शपथ ग्रहण के बारे में कुछ नहीं पता. शरद पवार का कहना था कि उन्हें शपथ समारोह की जानकारी नहीं है. 

इससे पहले, शनिवार दोपहर सुनेत्रा पवार को मुंबई में हुई बैठक में एनसीपी विधायक दल की नेता चुना गया. महाराष्ट्र में महायुति सरकार में शामिल एनसीपी ने सुनेत्रा को विधायक दल की नेता चुने जाने की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र सौंपा था. प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और छगन भुजबल समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री आवास जाकर पत्र दिया. मुख्यमंत्री ने पत्र को राज्यपाल आचार्य देवव्रत को भेज दिया.

ये भी देखें- इधर शपथ ले रही थीं सुनेत्रा, उधर अजित दादा अमर रहे के लग रहे थे नारे

Advertisement

एनसीपी नेता अनिल भैदास पाटिल ने कहा कि इतना बड़ा झटका लगा है कि सुनेत्रा पवार के लिए इससे उबरना लगभग नामुमकिन है. हालांकि हमें लगता है कि इस समय सुनेत्रा यह जिम्मेदारी संभाल सकती हैं क्योंकि जल्दी ही स्थानीय निकाय चुनाव भी होने वाले हैं. अजित पवार के निधन के बाद उम्मीदवारों को संभालने की जिम्मेदारी अब सुनेत्रा पवार पर होगी. 

ये भी देखें- अपना वर्चस्व खोने की आशंका में एनसीपी नेताओं ने आनन-फानन में सुनेत्रा पवार को बनाया उपमुख्यमंत्री?

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sunetra Pawar की शपथ पर Eknath Shinde गुट के नेता ने उठाए सवाल | Oath Ceremony | Ajit Pawar