गन्ना दर मुद्दा: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आज करेंगे किसानों के साथ बैठक

राज्य सरकार ने गन्ने के वास्ते शुरुआती किस्म के लिए 325 रूपये , मध्यम के लिए 315 और देर से पकने वाली किस्म के लिए 310 रूपये की दरों की घोषणा की थी. किसानों ने कहा कि पड़ोस हरियाणा में सरकार 358 रूपये प्रति क्विंटल दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पंजाब के जालंधर में किसानों ने इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलमार्ग को बंद कर रखा है.
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Amarinder Singh) गन्ना के दाम एवं लंबित बकाये के भुगतान को लेकर पिछले चार दिनों से प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ मंगलवार को बैठक करेंगे. पंजाब के जालंधर में किसानों ने इस मुद्दे पर एक राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलमार्ग को बंद कर रखा है जिससे रेल अधिकारियों को ट्रेने रद्द करनी पड़ीं या उनका मार्ग बदलना पड़ा. फिरोजपुर संभाग के रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनें रद्द होने पर अबतक 12,300 यात्रियों को 53.65 लाख रूपये का रिफंड दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को 27 ट्रेनें रद्द की गयी हैं जबकि 22 का मार्ग बदला गया. पंजाब के कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री एवं किसान नेताओं के बीच बैठक होगी.

बयानों पर बवाल : सलाहकारों के कमेंट्स को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी के निशाने पर

इस बीच पंजाब के आयुक्त (कृषि) बलविंदर सिंह सिद्धू और पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के दो अर्थशास्त्रियों समेत अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के एक दल ने जालंधर में किसान  नेताओं के साथ बैठक की एवं गन्ने उत्पादन की लागत उनका पक्ष जाना. सिद्धू ने कहा कि ज्यादातर मुद्दों पर किसानों एवं सरकार के बीच सहमति बन गयी है लेकिन अब भी कुछ मुद्दों पर मतभेद हैं जिनके कल मुख्यमंत्री के साथ बैठक में हल हो जाने की आस है.किसान गन्ना के राज्य परामर्श मूल्य में वृद्धि की मांग कर रहे हैं. वे पहले ही पंजाब सरकार द्वारा घोषित प्रति क्विंटल पर 15 रूपये की वृद्धि ठुकरा चुके हैं.

नवजोत सिद्धू ने सलाहकारों को किया तलब, "खतरनाक" बयानों को लेकर अमरिंदर सिंह ने लगाई थी फटकार

राज्य सरकार ने गन्ने के वास्ते शुरुआती किस्म के लिए 325 रूपये , मध्यम के लिए 315 और देर से पकने वाली किस्म के लिए 310 रूपये की दरों की घोषणा की थी. किसानों ने कहा कि पड़ोस हरियाणा में सरकार 358 रूपये प्रति क्विंटल दे रही है.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट