'पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे छात्र सड़क पर आएंगे, तो...' : UP सरकार पर वरुण गांधी का निशाना

वरुण गांधी ने ट्वीट कर पुलिस भर्ती को लेकर सवाल उठाए हैं. मगर योगी, मोदी या भाजपा का नाम तक नहीं लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वरुण गांधी अक्सर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अपनी बात रखते हैं.

भाजपा नेता वरुण गांधी ने एक बार फिर समसामयिक मुद्दे को उठाते हुए अपनी ही सरकार पर तंज कसा है. वरुण गांधी ने ट्वीट कर पुलिस भर्ती को लेकर सवाल उठाए हैं. मगर योगी, मोदी या भाजपा का नाम तक नहीं लिया है. आपको बता दें कि वरुण गांधी अक्सर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार पर सवाल उठाने से नहीं चूकते.

आज वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ''4 साल से यूपी पुलिस की भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो चुके हैं. न भर्ती मिली, न कोई उम्मीद. सोशल मीडिया पर वह लगातार अपनी आवाज उठा रहे हैं, पर सुनवाई नहीं हो रही है. यही छात्र जब सड़क पर आएंगे, तब उनपर ‘उपद्रवी' होने का आरोप लगेगा. क्या यह अन्याय नहीं है?''

इससे पहले, बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने 20 अक्टूबर को ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का एक वीडियो शेयर किया था.  वीडियो में प्राइवेट स्कूल की एक बच्ची रोते हुए बता रही है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस न जमा होने के कारण उसे परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी. वरुण गांधी ने वीडियो के साथ लिखा था, ''इस बेटी के आंसू उन लाखों बच्चों की संयुक्त पीड़ा बता रहे हैं, जिन्हें फीस न जमा होने के कारण उपहास झेलना पड़ता है. आर्थिक तंगी बच्चों की शिक्षा में रोड़ा ना बने, यह हर जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है. निजी संस्थान मानवता न भूलें, शिक्षा व्यापार नहीं है.''

यह भी पढ़ें-

Twitter में कौन से हो सकते हैं बदलाव? क्या Elon Musk खुद बनेंगे सीईओ?

सामूहिक प्रयासों से वैश्विक आर्थिक शक्ति बनेगा भारत : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

Twitter के लिए Elon Musk ने कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की घोषणा की, क्या होगा इसका काम?

Video : दिल्ली में सफर महंगा, ऑटो-टैक्सी के किराए में बढ़ोतरी | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Diwali से पहले CM Yogi ने दंगाइयों को दी चेतावनी, कहा- चाहे कोई हो इंसाफ एक होगा | UP News
Topics mentioned in this article