महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के आवास के पास सोमवार को सैकड़ों विद्यार्थियों ने 10वीं-12वीं की ऑफलाइन परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कोविड महामारी के बीच परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. धारावी के अशोक मिल नाका में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने बताया कि विद्यार्थी पास स्थित मंत्री के आवास की तरफ बढ़ रहे थे, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
महाराष्ट्र में धीमी पड़ी बूस्टर डोज की रफ्तार, एक महीने में 4 हजार डॉक्टर कोरोना संक्रमित
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना के अधार पर महानगर के अलावा ठाणे और नासिक के विद्यार्थी भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन उन्हें विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लाठीचार्च में किसी विद्यार्थी को चोट नहीं पहुंची है, कुछ विद्यार्थियों को पकड़कर थाने लाया गया, लेकिन उन्हें जल्द ही छोड़ दिया गयाा.''
Video : घट रहे हैं कोरोना के मामले, लेकिन फिर भी क्यों बढ़ रहे हैं मौत के केस?