बिहार के सरकारी स्कूल में लकड़ी काटते.. पत्थर तोड़ते दिखे छात्र, वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन सख्त

तकनीकी विशेषज्ञों को वीडियो की जांच करने के लिए कहा गया है. वायरल वीडियो में बच्चों को लकड़ी काटते, पत्थर तोड़ते और जमीन खोदते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जहानाबाद (बिहार):

बिहार के एक सरकारी स्कूल में छात्रों से काम कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद संबंधित स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है. जिलाधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. स्कूल के द्वारा बच्चों से लकड़ी काटने और पत्थर तोड़ते का काम कराने को बाल श्रम निरोधक कानून के खुलेआम उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है.

जहानाबाद के जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है और संबंधित स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि हमने वीडियो पर ध्यान दिया और शुक्रवार को जिले के काको प्रखंड अंतर्गत आने वाले इस्लामपुर पंचायत में स्थित स्कूल का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल में रख-रखाव ठीक नहीं था और उपस्थिति बेहद कम थी. साथ ही ब्लैक बोर्ड टूटे हुए थे और मध्याह्न भोजन भी तैयार नहीं था.

उन्होंने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञों को भी आगे की कार्रवाई के आलोक में वीडियो की जांच करने के लिए कहा गया है. वायरल वीडियो में बच्चों को लकड़ी काटते, पत्थर तोड़ते और जमीन खोदते हुए देखा जा सकता है.

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को लेकर आदेश जारी किए गए हैं."

Featured Video Of The Day
Delhi Pollution: 'फूलती सांस और कोहरे का सितम,' दिल्ली वालों पर प्रदूषण की मार! |Dekh Raha Hai India