जामिया को फिर से खोलने की मांग को लेकर छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने अन्य छात्र संगठनों के साथ मिलकर जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) को फिर से खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AISA ने अन्य छात्र संगठनों के साथ मिलकर प्रदर्शन किया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने अन्य छात्र संगठनों के साथ मिलकर जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) को फिर से खोलने की मांग को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया. उन्होंने एक बयान में आरोप लगाया कि केंद्रीय और विभागीय पुस्तकालयों को फिर से खोलने के प्रशासन के 17 फरवरी के वादे के बावजूद एक महीने बाद भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. बयान में कहा गया है कि 22 फरवरी को हुए एक अन्य प्रदर्शन के दौरान जामिया प्रशासन ने इसी रणनीति को अपनाया था.

बयान में कहा कि दोनों अवसरों पर प्रशासन को मुद्दे सौंपे गए. प्रशासन दोनों अवसरों पर कोई जवाब नहीं दिया. आइसा ने कहा, "वर्तमान में चल रहे लगभग सभी बैचों के आधे छात्र ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते हैं, जबकि कई अन्य को ऑनलाइन पढ़ने की सामग्री, विशेषकर हिंदी, उर्दू और अन्य स्थानीय भाषाओं को खोजने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है."

जामिया के प्रोफेसर तैयार करेंगे अयोध्या मस्जिद का डिजाइन, जानिए क्या होगा खास

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के अनुसार, विश्वविद्यालय स्थिति का समग्र अवलोकन करेगा क्योंकि छात्रों के एक बड़े हिस्से को देश के विभिन्न हिस्सों से आना होगा.

VIDEO: NIRF रैंकिंग में टॉप 10 में JNU और जामिया

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi के Citizenship विवाद पर Allahabad High Court ने सरकार से 24 March तक मांगी रिपोर्ट