दिल्‍ली-नोएडा समेत पूरे एनसीआर में मौसम फिर पलटा, तेज हवाओं ने किया हैरान

दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर धूल भरी आंधी/बाद में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली (40-70 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं) गिरने की संभावना है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

साउथ वेस्‍ट मॉनसून अब धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. मौसम विभाग (आईएमडी) की मानें आने वाले कुछ दिनों में इसके और मजबूत होने की संभावना है.आईएमडी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर एक गहरे दबाव का क्षेत्र 29 मई की दोपहर तक सागर द्वीप और खेपुपारा (बांग्लादेश) के बीच पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों को पार कर सकता है. इसकी वजह से पूर्वोत्‍तर भारत का मौसम काफी बदल सकता है. एक नजर डालिए देश के कुछ राज्‍यों में मौसम अगले कुछ घंटों में कैसा रहेगा.  

दिल्‍ली एनसीआर में तेज आंधी 

आईएमडी ने जैसा कि अनुमान लगाया था कि दिल्‍ली-एनसीआर में तेज आंधी चलेगी, गुरुवार को शाम होते-होते मौसम बदल गया. दिल्ली और एनसीआर के कई स्थानों पर धूल भरी आंधी/बाद में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली (40-70 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं) गिरने की संभावना है. गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में कुछ जगहों पर बारिश की भी खबरें हैं. वहीं शुक्रवार को भी राजधानी का मौसम कुछ ऐसा ही रहेगा. आईएमडी के अनुसार दिल्‍ली-एनसीआर में शुक्रवार को भी तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना है. 

उत्‍तर प्रदेश के कई हिस्‍सों में भी तेज बारिश हुई गोरखपुर समेत पूर्वी यूपी के कुछ हिस्‍यों में बारिश हुई है. आईएमडी की मानें तो उत्‍तर भारत का मौसम भी अगले कुछ दिनों में बदल सकता है.आईएमडी ने राज्‍य में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. यूपी में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. 

बिहार में भी होगी बारिश 

अगर बात करें बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्‍ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों की तो यहां पर भी आईएमडी ने भारी वर्षा की संभावना व्‍यक्त की है. वहीं छत्तीसगढ़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से आंधी-तूफान आने की संभावना है. 

Advertisement

बंगाल की खाड़ी में दबाव का क्षेत्र 

बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर बन रहे एक गहरे दबाव का क्षेत्र की वजह से 31 मई तक पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बहुत भारी से बहुत ज्‍यादा बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार 29 और 30 मई को मेघालय में भी इसकी वजह से कुछ स्थानों पर असाधारण तौर पर भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा 
29 और 30 मई को गोवा, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में बहुत भारी से अत्यधिक भारी वर्षा जारी रहने और उसके बाद इसमें कमी आ सकती है. 

Featured Video Of The Day
UP Drone News | यूपी में ड्रोन से दहशत फैलाने वालों पर चलेगा Gangster Act: CM Yogi Adityanath