Earthquake in Delhi-NCR: राजधानी दिल्ली और आसपास महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानकारी के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा सहित कई हिस्सों में लोगों ने महसूस किया.

Advertisement
Read Time: 5 mins

Earthquake in Delhi: दिल्ली के कई हिस्सों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए

नई दिल्ली:

Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए.  जानकारी के अनुसार दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा सहित कई हिस्सों में लोगों ने महसूस किया. जानकारी के अनुसार इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद के पास था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 बताई जा रही है. 

गौरतलब है कि हाल ही में अफगानिस्तान में  6.3 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप में हजारों लोग प्रभावित हुए थे. दिल्ली एनसीआर में भी पिछले कुछ सालों में झटके महसूस किए गए हैं. 

भूकंप आने के वक्त यदि आप घर से बाहर हैं तो बचाव के लिए क्या करें?

  • ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें...
  • जब तक झटके खत्म न हों, घर-ऑफिस से बाहर ही रहें...
  • चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें, और गाड़ी में ही बैठे रहें...
  • ऐसे पुलों या सड़कों पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो...

 भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो बचाव के लिए क्या करें? 

  • फर्श पर बैठ जाएं, मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें.
  • टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें.
  • घर के किसी कोने में चले जाएं, और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें.
  • बिस्तर पर हैं, तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें.
  • आसपास भारी फर्नीचर हो, तो उससे दूर रहें.
  • लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, लिफ्ट भूकंप के दौरान पेंडुलम की तरह हिलकर दीवार से टकरा सकती है, और बिजली जाने से रुक भी सकती है.
  • सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें, क्योंकि आमतौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूत नहीं होतीं.
  • झटके आने तक घर के अंदर ही रहें, और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
Topics mentioned in this article