"अच्छी सड़कों के कारण होती हैं दुर्घटनाएं", मध्यप्रदेश के BJP विधायक का बयान

मध्यप्रदेश के खंडवा की मांधाता विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण पटेल ने अच्छी सड़कों को बढ़ते हुए रोड एक्सीडेंट का कारण बताया है. विधायक ने कहा कि अच्छी सड़कें होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
BJP विधायक ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं
भोपाल:

मध्यप्रदेश के खंडवा की मांधाता विधानसभा से बीजेपी विधायक नारायण पटेल ने अच्छी सड़कों को बढ़ते हुए रोड एक्सीडेंट का कारण बताया है. विधायक ने कहा कि अच्छी सड़कें होने की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है. अच्छी सड़क होने से वाहन तेज गति से चलते हैं. तेज गति का वाहन कभी भी अनियंत्रित हो सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मैंने खुद इसका अनुभव किया है. बता दें कि मध्य प्रदेश की सड़कों की हालत इन दिनों बेहद खराब है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. अकेले खंडवा में मैं ही 1 जनवरी से अब तक चार बड़ी बस दुर्घटना घट चुकी है. बावजूद इसके बीजेपी विधायक का यह तर्क समझ से परे है.

बताते चलें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमेरिका जाकर मध्य प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों से भी ज्यादा अच्छी सड़क बताया था. जिसके बाद सड़कों को लेकर खूब बवाल भी काटा गया था लेकिन अब प्रदेश की भाजपा सरकार में भाजपा के ही एक विधायक ने अच्छी सड़कों को दुर्घटना का कारण बता दिया है. खंडवा की मांधाता विधानसभा सीट से भाजपा विधायक नारायण पटेल का कहना है कि अच्छी सड़कें होने से लोग तेज गति से वाहन चलाते हैं, और तेज गति का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. ऐसा उन्होंने खुद अनुभव किया है. यानी बीजेपी विधायक का मानना है कि देश में अच्छी सड़कें सड़क दुर्घटना का बड़ा कारण है. जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है.

दरअसल खंडवा में पिछले एक सप्ताह से लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं सामने आ रही है. इसी को लेकर जब मीडिया ने विधायक से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा आजकल सड़के अच्छी है खासकर मेरे विधानसभा क्षेत्र की, वहां एक्सीडेंट बहुत हो रहे हैं. सड़कें अच्छी है तेज गति से वाहन चलते हैं बहुत तेज गति का वाहन अनियंत्रित कभी भी हो सकता है ये मैंने अनुभव किया है. इसलिए इस प्रकार की स्थिति बनती है. यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि कुछ ड्राइवर नशे की हालत में वाहन चलाते हैं सभी नहीं चलाते है. जो नशे में वाहन चलाते है इसलिए इस प्रकार के सड़क हादसे होते है.

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad के बाद योगी ने क्या-क्या एक्शन लिया? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article