बिलासपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ पथराव और तोड़फोड़

विसर्जन वाली गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
झांकी में शामिल दो गुटों के बीच विवाद हो गया और दोनों गुट आपस में भिड़ गए.
बिलासपुर:

बिलासपुर में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव, तोड़फोड़ और मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसमें पांच लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. विसर्जन वाली गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था. पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

दरअसल, नवरात्रि के समाप्त होने के बाद प्रतिमा विसर्जन का क्रम चल रहा है. इस दौरान कई लोग झांकी के साथ प्रतिमा विसर्जन कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि शुक्रवार तड़के कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में विर्सजन झांकी निकली थी. इसी दौरान झांकी में शामिल दो गुटों के बीच विवाद हो गया. दोनों गुट आपस में भिड़ गए और देखते-देखते पथराव और लाठी-डंडे चलने लगे. इस दौरान डीजे और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर लोगों से मारपीट भी की गई. कई लोग इस घटना में घायल भी हुए हैं. 

यह भी पढ़ें-

...जब पाकिस्तान नेवी ने समुद्र में डूबते 6 भारतीय मछुआरों की बचाई जान, फिर भारत को सौंपा

Featured Video Of The Day
UP News: UP के मंत्री जी कहां हैं? न 'घर' में, न 'ऑफिस' में | CM Yogi | Off Camera With Pankaj Jha
Topics mentioned in this article