एग्जिट पोल बाद सेंसेक्स 2,700 अंक से ज्यादा उछला.
एनडीटीवी के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया को हाल ही में दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद शेयर बाजार सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ नए शिखर पर पहुंच जाएगा.
PM मोदी की भविष्यवाणी...
- एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार आज ऑल टाइम हाई पर खुला और 2,700 अंक के ज्यादा की छलांग लगाकर बीच कारोबार का नया रिकॉर्ड कायम किया. सेंसेक्स करीब 2600 अंक बढ़कर 76,582 अंक पर और निफ्टी करीब 800 अंक बढ़कर 23,338 अंक पर खुला. यानी पीएम मोदी की भविष्यवाणी सच होती नजर आ रही है.
- पीएन ने एनडीटीवी से कहा था, "अगर मैं इस पर कुछ कहूंगा तो कोई अर्थ निकाल लेगा कि मैं वोटर्स को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा हूं. हालांकि, हमारी सरकार ने मैक्सिमम इकोनॉमिक रिफॉर्म्स किए हैं. प्रो-आंत्रप्रेन्योरशिप पॉलिसीज हमारी इकोनॉमी को बहुत बल देती हैं. हमने 25 हजार से यात्रा शुरू की थी. आज 75 हजार पर पहुंचे हैं".
- पीएम ने कहा था कि "जितने ज्यादा सामान्य नागरिक इस फील्ड में आते हैं, उतना इकोनॉमी को बड़ा बल मिलता है. मैं चाहता हूं कि हर नागरिक में रिस्क लेने की क्षमता थोड़ी बढ़नी चाहिए. यह बहुत जरूरी है. सोच-सोचकर कि क्या करूंगा, इससे बात बनती नहीं है. चार जून को लोकसभा चुनाव का नतीजा आएगा. आप हफ्ते भर में देखना कि भारत का स्टॉक मार्केट.. उनकी प्रोग्रामिंग करने वाले सारे थक जाएंगे."
- आज बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,777.58 अंक या 3.75 प्रतिशत उछलकर 76,738.89 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.
- शेयरों में भारी तेजी के बाद बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण सुबह के कारोबार के दौरान 12,48,952.68 करोड़ रुपये बढ़कर 4,24,61,833.82 करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया.
- बाजार के करीब सभी सूचकांक हरे निशान में हैं. ऑटो, पीएसयू बैंक, वित्तीय सेवा, धातु, रियल्टी, एनर्जी, पीएसई और इन्फ्रा सूचकांक बड़ी बढ़त के साथ खुले हैं.
- सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
- मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बंपर तेजी बनी हुई है. निफ्टी मिडकैप 100 सूचकांक 1,306 अंक या 2.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 53,012 अंक पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 सूचकांक 366 अंक या 2.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,050 अंक पर बना हुआ है.
- कई ‘एग्जिट पोल' में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का अनुमान लगाया गया है.
- लोकसभ चुनाव के परिणाम चार जून को आएंगे. ऐसे में सबकी नजर कल शेयर बाजार पर रहेगी. (आईएएनएस इनपुट के साथ)
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chirag Paswan और Prashant Kishor आएंगे साथ, बिगाड़ देंगे खेल?