बिहार का कुख्यात बदमाश UP में ढेर, मांझी की पार्टी के नेता का मर्डर कर नदी किनारे दफन कर दी थी लाश

डबलू यादव ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपरहण कर हत्‍या की थी. मृतक बदमाश के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी सहित दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
UP Police Encounter
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 50 हजार का इनामी बदमाश डबलू यादव मुठभेड़ में मारा गया.
  • डबलू यादव पर हत्या और लूट समेत 24 मुकदमे बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज थे, जिसे लेकर उसकी तलाश जारी थी.
  • डबलू यादव ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार का अपरहण कर हत्‍या की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा:

नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में 50 हजार का ईनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर हुआ है. हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में हत्या और लूट के मामले में वांछित चल रहे डबलू यादव को एसटीएफ की गोली लगी, जिसके बाद बदमाश की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि इनामी बदमाश बेगूसराय में हम पार्टी के नेता का अपहरण करके हत्या करने के मामले में फरार चल रहा था, लेकिन सोमवार की सुबह हुए नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बिहार के इनामी बदमाश डबलू यादव की मौत हुई है.

डब्लू यादव ने बिहार के बेगूसराय में HUM पार्टी जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता की किडनैपिंग करके हत्याकांड को अंजाम दिया था. फिर नदी किनारे लाश को गाड़ने वाले वांटेड बदमाश के साथ नोएडा STF का एनकाउंटर किया है. 
जानकारी के अनुसार, साहेबपुर कमाल थाना अंतर्गत बेगूसराय जिला के हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( हम) के प्रखंड अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम को  डब्लू यादव अपने गैंग की मदद से अपहरण कर दियारा क्षेत्र में ले जाकर हत्या कर दिया था एवं शव को छुपाने के लिए बालू के अंदर दियारा क्षेत्र में गाड़ दिया गया था.

जानकारी के अनुसार हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में हुई नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की पहचान डबलू यादव पुत्र सूर्य नारायण यादव निवासी ज्ञान टोल साहिबपुर कमाल थाना जिला बेगूसराय के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह काफी समय से फरार चल रहा था. 

Advertisement

इनामी बदमाश डबलू यादव की तलाश में बिहार पुलिस सूचना के आधार पर यूपी में आई थी और यहां नोएडा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में बदमाश डबलू यादव से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में कुख्यात 50 हजार का इनामी बदमाश डबलू यादव मारा गया है. बदमाश के पास से आधुनिक हथियार और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि डबलू यादव ने 2025 में बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में हम पार्टी के 20 सूत्रीय प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर लिया था और बाद में हत्या के बाद उसकी लाश को दियारा में छुपा दिया था. कुख्यात डबलू यादव पर बिहार के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हत्या और हत्या के प्रयास, अपहरण, आर्म्स एक्ट के कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं. जिस पर बिहार पुलिस ने कुख्यात डबलू यादव पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dimple Yadav पर आपत्तिजनक Statement देने वाले Maulana Sajid Rashidi बीच में डिबेट छोड़ क्यों भागे?
Topics mentioned in this article