नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में 50 हजार का इनामी बदमाश डबलू यादव मुठभेड़ में मारा गया. डबलू यादव पर हत्या और लूट समेत 24 मुकदमे बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज थे, जिसे लेकर उसकी तलाश जारी थी. डबलू यादव ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार का अपरहण कर हत्या की थी.