ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट में भाप हुई लीक, 19 झुलसे कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट में भांप लीक होने के कारण 19 कर्मचारी झुलस गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
नई दिल्ली:

ओडिशा के टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant) में भांप लीक होने के कारण 19 कर्मचारी झुलस गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. टाटा स्टील की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ओडिशा के ढेंकनाल में टाटा स्टील मेरामंडली वर्क्स में भाप  निकलने के कारण बीएफपीपी2 पावर प्लांट में एक दुर्घटना हुई है.

बयान में कहा गया है कि दुर्घटना मंगलवार दोपहर 1:00 बजे हुई. निरीक्षण कार्य और साइट पर काम करने वाले कुछ लोग इस घटना में घायल हुए हैं. जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना के तुरंत बाद, सभी आपातकालीन प्रोटोकॉल सेवाओं को सक्रिय कर दिया गया है. 

Advertisement

टाटा स्टील की तरफ से कहा गया है कि उसने प्रभावित कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों से संपर्क किया है और उनकी मदद की जा रही है. साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया है कि हम जमीन पर संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए एक आंतरिक जांच शुरू कर दी गई है. सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम इस घटना से सीखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

Featured Video Of The Day
Colonel Sofiya के खिलाफ टिप्पणी पर Supreme Court सख्त, SIT गठित मगर Vijay Shah की असल चिंता क्या?
Topics mentioned in this article