भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र का गला घोंट रही है, हम उठाएंगे लोगों की आवाज : कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा

शैलजा ने कहा, ‘‘लोग महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और वे (भाजपा) पूंजीवाद समर्थक योजनाएं लाने और सांप्रदायिक दरार पैदा करने में लगे हैं. कांग्रेस लोगों की आवाज उठाएगी.’’

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गुरुग्राम:

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र का गला घोंट रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग'' के आगे कभी नहीं झुकेगी.

स्थानीय नेताओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गुरुग्राम पहुंची शैलजा ने देश में मौजूदा संकटों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.

शैलजा ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वे (भाजपा) केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं और इसके लिए अर्थव्यवस्था सहित सब कुछ दांव पर लगा रहे हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘लोग महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और वे (भाजपा) पूंजीवाद समर्थक योजनाएं लाने और सांप्रदायिक दरार पैदा करने में लगे हैं. कांग्रेस लोगों की आवाज उठाएगी.''

Featured Video Of The Day
Bareilly में Meerut का Muskan और Ravita वाला कांड! Lover संग किया Husband Murder, फिर किया गजब Drama
Topics mentioned in this article