गुरुग्राम:
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने रविवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकतंत्र का गला घोंट रही है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसी केंद्रीय एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग'' के आगे कभी नहीं झुकेगी.
स्थानीय नेताओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गुरुग्राम पहुंची शैलजा ने देश में मौजूदा संकटों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया.
शैलजा ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘वे (भाजपा) केवल राजनीतिक लाभ चाहते हैं और इसके लिए अर्थव्यवस्था सहित सब कुछ दांव पर लगा रहे हैं.''
उन्होंने कहा, ‘‘लोग महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं और वे (भाजपा) पूंजीवाद समर्थक योजनाएं लाने और सांप्रदायिक दरार पैदा करने में लगे हैं. कांग्रेस लोगों की आवाज उठाएगी.''
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: PM Modi की हाई लेवल मीटिंग खत्म, बैठक में क्या-क्या हुआ?