जाते हुए पत्नी का थामा हाथ, बेटी को किया प्यार... पुलिस पूछताछ के लिए थाने पहुंचे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन का नाम आरोपी नंबर 11 के रूप में दर्ज किया गया था. चिक्कड़पल्ली के पुलिस निरीक्षक राजू नाइक ने बताया कि अभिनेता को 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हैदराबाद:

तेलुगू फिल्म के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन को चार दिसंबर को फिल्म ‘पुष्पा-2' की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ की जांच के सिलसिले में आज पुलिस के सामने पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है. अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस स्टेशन पेशी के लिए पहुंच गए हैं. अपने घर से पुलिस स्टेशन के लिए रवाना होने से पहले अल्लू अर्जुन ने अपनी पत्नी को गले लगाया था. इस दौरान उनकी बेटी भी वहां मौजूद थी, जो कि उन्होंने गाड़ी तक छोड़ने के लिए आई थी .

मृतक महिला के परिवार में दर्ज करवाया है केस

चिक्कड़पल्ली के पुलिस निरीक्षक राजू नाइक ने बताया कि अभिनेता को 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है. अल्लू अर्जुन ने पहले कहा था कि वह जांच में सहयोग करेंगे. इससे पहले पुलिस आयुक्त सी. वी. आनंद ने थिएटर में हुई घटना का वीडियो सोमवार को जारी किया था.

हैदराबाद के संध्या थिएटर में चार दिसंबर को भगदड़ के दौरान 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी और उसके आठ वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के बाद, हैदराबाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़पल्ली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया.

अल्लू अर्जुन का नाम आरोपी नंबर 11 के रूप में दर्ज किया गया था. उन्हें महिला की मौत के सिलसिले में 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उसी दिन अभिनेता को चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी और उन्हें 14 दिसंबर की सुबह यहां जेल से रिहा कर दिया गया.

पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद

 'पुष्पा-2' के निर्माताओं ने उस महिला के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी, जिसकी भगदड़ में मौत हो गई थी. सोमवार को निर्माता नवीन येरनेनी उस अस्पताल में गए, जहां पीड़ित के आठ वर्षीय बेटे का इलाज हो रहा था तथा उन्होंने परिवार को एक चेक सौंपा.

ये भी पढ़ें-संसद में हुई धक्कामुक्की मामला: क्राइम ब्रांच की टीम जाएगी संसद

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Kiev में रूस का Drone Attack, 3 की मौत, 10-Storey Building तबाह | Warzone
Topics mentioned in this article