बिखरे जूते-चप्पल, लोगों को रौंदती भीड़... बेंगलुरु में मची भगदड़ का खौफनाक वीडियो देख सिहर जाएंगे

Bengaluru Stampede: भगदड़ तब मची जब हजारों प्रशंसक विभिन्न द्वारों से जल्दबाजी में स्टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में पहुंचाया और उन्हें पास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chinnaswamy Stadium stampede LIVE: चिन्नास्वामी स्टेडियम में हादसा

बिखरे पड़े जूते-चप्पल, कपड़े और बैग... भगदड़ में दर्द से चीखते दिखे घायल... बेंगलुरु में हुई हृदय विदारक घटना का वीडियो सामने आया है. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. स्टेडियम के बाहर का नजारा दर्दनाक था, जहां लोग चीखते-चिल्लाते और अपने प्रियजनों को ढूंढते देखे गए. भगदड़ के दौरान भीड़ इतनी अधिक थी कि लोगों का भीड़ के बीच से निकलना मुश्किल हो रहा था, फिर भी कुछ लोग एक-दूसरे को बचाने की कोशिश करते दिखे.

भीड़ इतनी बेकाबू थी कि लोग एक-दूसरे को धक्का देते हुए अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे. भीड़ में महिलाएं भी शामिल थीं. कुछ लोग गिरकर दब गए, जबकि कुछ युवा उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनकी कोशिशें बेकार जा रही थीं. भगदड़ का मंजर बेहद दर्दनाक था, जिसमें लोग चीखते और चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे थे.

भगदड़ तब मची जब हजारों प्रशंसक विभिन्न द्वारों से जल्दबाजी में स्टेडियम में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में पहुंचाया और उन्हें पास के कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस ने बताया कि सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण शुरू में एंबुलेंस अस्पताल नहीं पहुंच पाई.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में कैसे हुआ हादसा?

चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक छोटा सा द्वार था, बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे. भीड़ ने इसे तोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ मचने के बाद भीड़ में अफरा तफरी मची. कई लोग एक दूसरे पर गिर पड़े. इस दौरान गर्मी ज्यादा थी. कई लोगों को सांस नहीं आ रही थी. लोग एक-दूसरे को कुचलकर भागे, जिसके चलते 11 लोगों की जान चली गई.

चिन्नास्वामी स्टेडियम में चश्मदीदों ने क्या देखा?

चश्मदीदों ने बताया कि मुझे नहीं पता कि मेरी गलती क्या है ? हमारे पास टिकट थी. टीम की जीत का जश्न को देखने आया था, लेकिन भगदड़ में 11 प्रशंसकों की मौत के बाद का मातम देखकर स्तब्ध हूं. महिलाओं को बेहोश होकर गिरते देखना और प्रशंसकों को एकदूसरे को कुचलकर भागते देखना दुखद था. ट्रैफिक जाम हो गया और अफरातफरी फैलती रही.

Advertisement

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने क्या बताया? 

कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने कहा कि चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई और 33 लोग घायल हैं. हमारी उम्मीद से कहीं अधिक लोग बेंगलुरु में आरसीबी की जीत का जश्न मनाने के वास्ते इकट्ठा हुए थे. चिन्नास्वामी स्टेडियम के निकट 2-3 लाख से अधिक लोग आ गए, किसी को इतनी भीड़ की उम्मीद नहीं थी. स्टेडियम में एक छोटा सा द्वार था, बड़ी संख्या में लोग पहुंच गये थे, उन्होंने इसे तोड़ दिया, जिससे भगदड़ मच गई.

'हम उन पर लाठी नहीं चला सकते'

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि भीड़ बेकाबू थी. मैं भीड़भाड़ के लिए माफ़ी चाहता हूं. हमने 5,000 से ज़्यादा कर्मियों की व्यवस्था की थी. यह एक युवा, जोशीली भीड़ है. हम उन पर लाठी नहीं चला सकते.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: रुद्रप्रयाग में भयानक भूस्खलन, लोगों ने भागकर बचाई जान | Uttarakhand Landslide