दिल्ली के पांच स्कूलों को दी गई बम से उड़ाने की धमकी, दक्षिणी दिल्ली का एक बड़ा स्कूल भी शामिल

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. बीते साल भर में इस तरह की ये तीसरी घटना है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली से उड़ाने की धमकी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
  • धमकी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों स्कूलों को खाली करवा दिया और बम निरोध दस्ता मौके पर जांच कर रहा है.
  • मंगलवार को भी द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को इसी तरह की धमकियां मिली थीं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बुधवार की सुबह दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ऐसी धमकी दी गई है. पुलिस के अनुसार दोनों स्कूलों को ईमेल कर ये धमकी दी गई है. पुलिस फलिहाल इस मामले की जांच कर रही है. आपको बता दें कि धमकी मिलने के बाद एहतियातन पुलिस ने उन दोनों स्कूल को खाली करवा लिया है. साथ ही बम निरोध दस्ता भी मौके पर पहुंचकर स्कूल के अंदर जांच कर रहा है. दिल्ली में जिन स्कूलों को धमकियां मिली हैं उनमें सरदार पटेल, मदर इंटरनेशनल, रिचमॉन्ड ग्लोबल, वसंत वैली और सेंट थॉमस शामिल हैं. 

आपको बता दें कि मंगलवार को भी द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को उड़ाने की धमकी दी गई थी. ऐसी ही एक धमकी दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को भी मिली थी. ये धमकियां कहां से दी जा रही हैं पुलिस फिलहाल इसका पता लगा रही है. 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को उड़ाने की धमकी

देश का आर्थिक नर्व सेंटर कहे जाने वाले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. घटना के बाद बीएसई के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर भेजे गए ईमेल में स्टॉक एक्सचेंज की इमारत को उड़ाने की धमकी दी गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi News: Connaught Place की LIC Building में Bomb की Call | BREAKING NEWS