श्रीलंका : समुद्र किनारे दो महीने से खड़ा है पेट्रोल से लदा जहाज, सरकार ने कहा- खरीदने के लिए नहीं है पैसा

श्रीलंका (Sri Lanka) ने बुधवार को कहा कि उसके समुद्री किनारे पर लगभग दो महीने से पेट्रोल (Petrol) से लदा जहाज खड़ा है, लेकिन इसका भुगतान करने के लिए उसके पास विदेशी मुद्रा नहीं है.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मंत्री ने कहा जून, 2022 के लिए श्रीलंका को ईंधन आयात के लिए 53 करोड़ डॉलर की आवश्यकता है.  
कोलंबो:

श्रीलंका (Sri Lanka) ने बुधवार को कहा कि उसके समुद्री किनारे पर लगभग दो महीने से पेट्रोल (Petrol) से लदा जहाज खड़ा है, लेकिन इसका भुगतान करने के लिए उसके पास विदेशी मुद्रा नहीं है.  श्रीलंका ने अपने नागरिकों से अपील किया है कि वे इस ईंधन के लिए ‘कतार में खड़े होकर इंतजार नहीं करें. ''हालांकि, श्रीलंका सरकार ने कहा कि देश के पास डीजल (Diesel) का पर्याप्त भंडार है. ऑनलाइन पोर्टल ‘न्यूजफर्स्ट डॉट एलके' ने बताया कि बिजली और ऊर्जा मंत्री कंचना विजेसेकेरा ने संसद को बताया कि 28 मार्च से, श्रीलंकाई समुद्री क्षेत्र में पेट्रोल से लदा एक जहाज लंगर डाले हुए है.  उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि देश में पेट्रोल की उपलब्धता की समस्या है. 

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास पेट्रोल लदे जहाज का भुगतान करने के लिए अमेरिकी डॉलर नहीं हैं. '' उन्होंने कहा कि इसके अलावा जनवरी 2022 में पिछली खेप के लिए उसी पोत की एक और 5.3 करोड़ डॉलर की राशि बकाया है. मंत्री ने कहा कि संबंधित शिपिंग कंपनी ने दोनों भुगतानों का निपटारा होने तक जहाज को छोड़ने से इनकार कर दिया है. मंत्री ने कहा, “यही कारण है कि हमने लोगों से अनुरोध किया कि वे ईंधन के लिए लाइन में इंतजार न करें.  डीजल को लेकर कोई समस्या नहीं है.  लेकिन, कृपया पेट्रोल के लिए लाइन में न रहें.  हमारे पास पेट्रोल का सीमित स्टॉक है और इसे आवश्यक सेवाओं, विशेष रूप से एम्बुलेंस के लिए वितरित करने की कोशिश कर रहे हैं. ”

विजेसेकेरा ने कहा कि सभी फिलिंग स्टेशनों पर पेट्रोल के वितरण को पूरा करने में शुक्रवार से तीन दिन और लगेंगे. मंत्री ने कहा, जून, 2022 के लिए, श्रीलंका को ईंधन आयात के लिए 53 करोड़ डॉलर की आवश्यकता है.  भले ही देश को भारतीय ऋण सुविधा का लाभ मिलता भी है, तो उसे दो साल पहले के प्रति माह 15 करोड़ डॉलर की तुलना में ईंधन खरीद के लिए 50 करोड़ डॉलर से अधिक की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका को ईंधन के पिछली आयात खेप के लिए 70 करोड़ डॉलर से अधिक राशि का भुगतान करना है. ''

Advertisement

इसे भी देखें : Sri Lanka : राष्ट्रपति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, लेकिन Gotabaya Rajpakshe के इस्तीफे की मांग जारी

Advertisement

श्रीलंका में पेट्रोल संकट, पीएम रनिल विक्रमसिंघे बोले-एक दिन का ही स्टॉक बचा

Sri Lanka Crisis : बिकेगी राष्ट्रीय Airlines, नए PM ने सैलरी देने के लिए छापे नोट

इसे भी देखें : 9.1 फीसदी विकास के अर्श से फर्श पर पहुंचा श्रीलंका, जाने क्यों...?

 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India
Topics mentioned in this article