मेरी पाक में शादी... अब जासूस ज्योति और ISI एजेंट अली का वॉट्सऐप चैट आया सामने

सूत्रों ने बताया कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के लगातार संपर्क में थी और उससे काफी बात करती थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन से एक वॉट्सऐप चैट सामने आई है. इस चैट में अली हसन, ज्योति से कहता है कि मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो. आप हमेशा हंसते-खेलते रहो. जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा. 

इसके बाद इस पर ज्योति ने अली हसन को एक हंसी वाले इमोजी भेजी और उसे कहा मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो. इस चैट से इतना तो साफ है कि ज्योति का पाकिस्तान के साथ एक इमोशनल कनेक्शन था. सूत्रों ने बताया कि ज्योति पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के लगातार संपर्क में थी और उससे काफी बात करती थी. 

यह भी पढ़ें: जासूस ज्योति की डायरी उगलेगी राज़! जानिए पाकिस्तान से लौटकर क्या-क्या लिखा था

पुलिस के सूत्रों की मानें तो जांच के दौरान पुलिस को ज्योति के 4 बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है. एक बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजेक्शन भी निकली है. जांच एजेंसी अब ज्योति के सभी बैंक अकाउंट खंगाल रही है और ये पता लगा रही है कि उसके अकाउंट में पैसा कहां-कहां से आ रहा था.

यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा, देवेंद्र सिंह, तारीफ...अब तक 11, देश भर में गद्दारों की हो रही गिरफ्तारी, जानिए एक-एक की कुंडली

17 मई को ज्योति को किया गया था गिरफ्तार

पुलिस ने हरियाणा के हिसार से ज्योति को 17 मई को गिरफ्तार किया था. बता दें कि ज्योति हिसार की रहने वाली हैं और यूट्यूब ब्लॉगर हैं. वह ट्रैवल से जुड़ा कॉन्टेंट बनाती हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है और फिर कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया था. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bihar Elections 2025 का पहला चरण, कौन मारेगा बाजी? | Mokama Murder Case | Anant Singh