"भारत सरकार के मंत्रियों के साथ मानवाधिकार के मुद्दों पर बात की": अमेरिकी रक्षा मंत्री

ऑस्टिन ने यह भी कहा कि भारत ने अभी तक रूस की एस-400 मिसाइल सिस्टम अभी तक नहीं खरीदी है. लिहाजा अमेरिका के संभावित प्रतिबंध के मुद्दे पर कोई बात नहीं की गई. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
US Secretary of Defense General Lloyd Austin भारत दौरे पर हैं

भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन (US Defense Secretary Lloyd Austin) ने कहा है कि उन्होंने भारत सरकार के मंत्रियों के साथ मानवाधिकार (Human Rights Issue) के मुद्दे पर बात की है.ऑस्टिन ने कहा कि साझेदारों के बीच इस तरह का संवाद महत्वपूर्ण है. जब अमेरिकी रक्षा मंत्री से पूछा गया कि क्या उन्होंने मानवाधिकार के उल्लंघन खासकर पूर्वोत्तर में मुस्लिमों के साथ कथित भेदभाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात की थी तो उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में उनसे बात करने का मौका नहीं मिल पाया. मैंने अन्य मंत्रियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की.

ऑस्टिन ने कहा कि हमें यह याद रखना है कि भारत हमारा साझेदार है. ऐसा साझेदार जिसे हम अहमियत देते हैं. मुझे लगता है कि साझेदारों के बीच ऐसी बातचीत होने का सामर्थ्य होने की जरूरत है. हम ऐसा करने में सहज महसूस करते हैं. हम बेहद सार्थकपूर्ण ढंग से ऐसा कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं.

ऑस्टिन के दौरे से ठीक पहले अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख ने उनसे भारत में मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर बात करने को लेकर पत्र लिखा था.समिति के प्रमुख ने किसान आंदोलन को लेकर हुई कार्रवाई, पत्रकारों की गिरफ्तारी जैसे कई अहम मुद्दों पर चिंता जताई थी.ऑस्टिन ने यह भी कहा कि भारत ने अभी तक रूस की एस-400 मिसाइल सिस्टम अभी तक नहीं खरीदी है. लिहाजा अमेरिका के संभावित प्रतिबंध के मुद्दे पर कोई बात नहीं की गई. 

Advertisement

इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने शनिवार सुबह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की थी. दोनों रक्षा मंत्रियों के संयुक्त बयान में कहा कि भारत और अमेरिकाअपने सैन्य संबंधों को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों देशों की इस मीटिंग में रक्षा सहयोग, उभरते हुए क्षेत्रों में सूचना का आदान-प्रदान और आपसी लॉजिस्टिकल सपोर्ट सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई

Advertisement

भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड जे ऑस्टिन ने कहा है कि उन्होंने भारत सरकार के मंत्रियों के साथ मानवाधिकार के मुद्दे पर बात की है. ऑस्टिन के दौरे से ठीक पहले अमेरिकी सीनेट की विदेश मामलों की समिति के प्रमुख ने उनसे भारत में मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर बात करने को लेकर पत्र लिखा था.समिति के प्रमुख ने किसान आंदोलन को लेकर हुई कार्रवाई, पत्रकारों की गिरफ्तारी जैसे कई अहम मुद्दों पर चिंता जताई थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: राजा भोज की धरती पर निवेश का महाकुंभ | Global Investors Summit 2025
Topics mentioned in this article