"CM गहलोत का विशेष आभार, राजनीतिक संकट के बीच कार्यक्रम के लिए वक्त निकाला..": PM मोदी ने ली चुटकी

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजनीतिक आपाधापी से गुजरने के बावजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यक्रम के लिए वक्त निकाला. मैं उनका विशेष आभार जताता हूं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात
पीएम मोदी ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच चल रहा है मतभेद
नई दिल्ली:

राजस्थान को आज पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साथ दिखे. सीएम गहलोत जयपुर में हो रहे कार्यक्रम में मौजूद थे, तो वहीं पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से जुड़े हुए थे. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर संबोधन के दौरान अशोक गहलोत पर चुटकी भी ली.

पीएम मोदी ने कहा कि, "गहलोत जी का मैं विशेष रूप से आभार व्‍यक्‍त करता हूं क‍ि इन द‍िनों वे राजनीत‍िक आपाधापी में हैं. वह अनेक संकटों से गुजर रहे हैं. बावजूद इसके, वह व‍िकास के काम के लिए समय निकालकर आए, रेलवे के कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया. मैं उनका स्‍वागत भी करता हूं, अभिनंदन भी करता हूं."

रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन, दोनों के ही राजस्‍थान से होने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, “मैं गहलोत जी से कहना चाहता हूं क‍ि आपके तो दोनों हाथों में लड्डू हैं. रेल मंत्री राजस्‍थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्‍थान के हैं.”

Advertisement

बता दें कि प्रधानमंत्री ने राजस्थान को अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है. दिल्ली कैंट अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस से जयपुर से दिल्ली आना जाना और आसान हो जाएगा. ये राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस से राजस्थान के पर्यटन उद्योग को अत्यधिक लाभ होगा. बीते 2 महीनों में ये छठी वंदे भारत है, जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला है.

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा, "जब से ये आधुनिक ट्रेन शुरू हुई हैं, तब से करीब 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं. तेज रफ्तार इनकी सबसे बड़ी व‍िशेषता है. यात्रियों का समय बचता है. वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्म-निर्भरता का पर्याय बन चुकी है. आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी."

Advertisement

इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा राजस्थान के राज्‍यपाल कलराज म‍िश्र और केंद्रीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव भी मौजूद थे.

Advertisement

इसे भी पढ़ें:

राजस्थान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी वंदे भारत ट्रेन की सौगात

Topics mentioned in this article