देश में नरेंद्र मोदी सरकार के इसी महीने 9 साल पूरे हो रहे हैं. बीजेपी पीएम मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरे देश में विशेष संपर्क अभियान चलाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी 30 मई को एक विशाल रैली के साथ इस संपर्क अभियान का शुभारंभ करेंगे. वहीं 31 मई को पीएम मोदी की रैली होगी. जानकारी के मुताबिक चुनावी राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में रैली आयोजित हो सकती है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हर लोक सभा क्षेत्र में विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा. बीजेपी का ये अभियान तीस मई से तीस जून यानि पूरे एक महीने तक चलेगा.
इस खास मौके पर सभी जिला, मंडल, शक्ति केंद्र और बूथ पर विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे. जिसमें मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा. देश भर में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की 51 रैलियां होंगी. 396 लोक सभा सीटों पर जन सभाएं होंगी. जिनमें केंद्रीय मंत्री या पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारी का होना अनिवार्य है. मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सांसद एवं विधायक भी होंगे. इन रैलियों और जनसभाओं में शामिल होंगे. देश भर में एक लाख विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा. हर लोक सभा में 250 विशिष्ट परिवारों से संपर्क किया जाएगा.
इस अभियान में नेता प्रतिपक्ष, प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य शामिल होंगे. प्रदेश के प्रभावशाली व्यक्तियों जैसे खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद एवं अन्य प्रसिद्ध परिवारों से संपर्क साधा जाएगा. 29 मई को पूरे देश में एक साथ सभी जगह प्रेस कांफ्रेंस आयोजित होंगी. प्रदेश की राजधानियों में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष आदि प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. शाम को वे सभी सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स के साथ वार्ता करेंगे और सरकार की उपलब्धियों को साझा करेंगे. यह अभियान 30 और 31 मई को होगा.
त्रिस्तरीय कार्यक्रम
इसके बाद एक से 22 जून तक अन्य कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है. इनमें हर लोक सभा सीट पर एक प्रेस वार्ता करना भी प्रमुख है. प्रबुद्ध व्यक्तियों का सम्मेलन करना, सोशल मीडिया इंफ्लुअर्स की मीटिंग करना, व्यापारी सम्मेलन करना, विकास तीर्थ कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है. इसके साथ ही विधानसभा स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे. इनमें विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और भोजन करना, पार्टी के सभी सातों मोर्चों का संयुक्त सम्मेलन करना, लाभार्थियों का सम्मेलन करना और 21 जून को योगा दिवस पर कार्यक्रम करना शामिल है.
23 जून को श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख बूथों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. यह वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से होगा. 20 से 30 जून तक घर घर संपर्क अभियान भी चलाया जाएगा. इसके लिए लोक सभा के लिए नियुक्त दो सदस्यों की टोली के साथ ही अन्य नेताओं को भी शामिल होने को कहा गया है. मोदी सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को जनता से साझा किया जाएगा और प्रचार सामग्री वितरित होगी. लोगों से मिस्ड कॉल भी कराई जाएगी.
बीजेपी की जोरदार तैयारी
इस विशाल अभियान की तैयारी के लिए प्रदेश इकाइयों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रदेश कार्यसमिति की एक दिन की बैठक बुलाएं. इसके लिए 16, 17 और 18 मई को प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक बुलाने का निर्देश है. इन बैठकों में प्रदेश अभियान समिति के सभी सदस्य, सांसद, विधायक, महापौर आदि शामिल होंगे. इसके बाद जिला स्तर पर तैयारी होगी. इसके लिए 19, 20 और 21 मई को जिला स्तर पर एक दिन की कार्य समिति की बैठक आयोजित होगी. फिर 22 और 23 मई को मंडल स्तर पर समिति की बैठक होगी जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
अभियान समिति का गठन
पूरे देश में चलाए जाने वाले इस अभियान की जिम्मेदारी अभियान समिति की होगी. केंद्रीय मंत्री, पूर्व मंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, सदस्य एवं वरिष्ठ नेताओं की दो-दो सदस्यीय टोली बनाई गई है. साथ ही केंद्रीय, प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर पर सदस्यों की समितियां गठित की जाएंगी. 12-13 मई तक इनकी जानकारी भेजना अनिवार्य है. इन समितियों में सोशल मीडिया, आईटी और मीडिया प्रभारी को रखना भी अनिवार्य है. बीजेपी ने राज्य इकाइयों से मीडिया संपादकों, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और विशिष्ट परिवारों की जानकारी भी तय फॉर्मेट में मांगी है.
ये भी पढ़ें : "मैं अकेलापन महसूस कर रहा हूं, मेरे साथ अन्य कैदी..." : सत्येंद्र जैन ने जेलर को लिखी चिट्ठी
ये भी पढ़ें : चक्रवात मोका ने म्यांमार के बंदरगाह शहर में मचाई तबाही, 130 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा