समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान 'सत्ता पक्ष' की ओर से भड़काऊ भाषण को लेकर चिंता का इजहार किया है. रामगोपाल ने NDTV से बातचीत करते हुए कहा, 'अगर देश के बड़े पदों पर बैठे हुए नेता ही उत्तर प्रदेश में दंगा कराने की कोशिश करेंगे तो यह बहुत चिंता की बात है. रोजाना नेता सहारनपुर देवबंद पहुंच जाते हैं और एक ही तरह के भड़काऊ भाषण करते हैं.
'गंगाजल की शपथ लेकर कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का ऐलान करें अखिलेश' : राम मंदिर पर भिड़े सपा-BJP
समाजवादी पार्टी सांसद यादव ने कहा, ' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चित्रकूट में कहा किअखिलेश यादव कितना भी कोशिश कर लें, मंदिर का निर्माण नहीं रोक सकते.मंदिर के निर्माण को कोई नहीं रोक रहा है. मैंने आज राज्यसभा में कहा है कि अगर अखिलेश सत्ता में आए तो मंदिर जल्दी बनेगा और बेहतर बनेगा और चंदे में जो चोरी हो रही है, वह भी रुक जाएगी.' उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रचार के दौरान भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं है. गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री असंसदीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं.अखिलेश यादव की वजह से कोई ऐसा नेता नहीं है जो पानी न मांग रहा हो सभी भागे-भागे फिर रहे हैं.'