कांग्रेस के टिकट पर मेयर का चुनाव लड़ने जा रहे हैं सोनू सूद? दिया ये जवाब

एक बार फिर सोनू सूद की चुनाव में एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है. एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस सोनू सूद को 2022 चुनाव में मेयर उम्मीदवार के तौर पर उतारने पर विचार कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कोरोना काल से अब तक कई जरुरतमंदों तक सोनू सूद ने पहुंचाई मदद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के मुश्किल दौर में अब तक हजारों लोगों की मदद करके बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) काफी लोगों का दिल जीत चुके हैं. प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने से लेकर जरूरी दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर या अस्पतालों में बेड का इंतजाम करने की बात हो, हर चीज में सोनू सूद और उनकी टीम ने बढ़ चढ़कर काम किया. कोरोना संकट के दौर में वह जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरे. हालांकि, उनके कई आलोचकों ने उनकी इस मानवीय पहल को राजनीति (Politics) में एंट्री से जोड़ने का प्रयास. कई बार उनके राजनीति में जाने की खबरें भी आईं. हालांकि, अभिनेता ने इस तरह की खबरों का खंडन किया है.   

एक बार फिर सोनू सूद की चुनाव में एंट्री की खबर सोशल मीडिया पर चल रही है. एक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस सोनू सूद को महाराष्ट्र में 2022 चुनाव में मेयर उम्मीदवार के तौर पर उतारने पर विचार कर रही है. सोनू सूद ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, "ये सच नहीं है. मैं बतौर आम आदमी की खुश हूं." 

Advertisement

इससे पहले, राजनीति में आने की अटकलों पर सोनू सूद ने पिछले साल एनडीटीवी से बातचीत में कहा था कि "जो आप राजनीति में रहकर नहीं कर पाते हैं, वो चीजें राजनीति से अलग रहकर कर सकते हैं. अगर मैं किसी पार्टी से जुड़ा होता तो क्या मैं इतने लोगों की मदद कर सकता था. अभी मेरी राजनीति में कोई रूचि नहीं है. आगे का जो लिखा होगा, उसी हिसाब से पहुंच जाऊंगा."

Advertisement

वीडियो: राजनीति में आने की अटकलों पर सोनू सूद ने दिया जवाब

Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: निगम बोध घाट होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article