राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हो सकती हैं सोनिया गांधी - सूत्र

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्‍ली:

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में सोनिया गांधी शामिल हो सकती हैं. पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि 22 जनवरी को अयोध्‍या में होने वाले प्राण प्रतिष्‍ठा के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही हैं. कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कांग्रेस के कई नेताओं को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है. हालांकि,अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम में कौन-कौन से कांग्रेस नेता शामिल होंगे. 

निमंत्रण के लिए आभारी- कांग्रेस

कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ऐसा फैसला किया है, ऐसी संभावना जताई जा रही है. इससे पहले कांग्रेस ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पार्टी के शीर्ष नेताओं के शामिल होने या न होने के बारे में बृहस्पतिवार को अपना रुख स्पष्ट नहीं किया था. हालांकि पार्टी ने कहा कि वह निमंत्रण के लिए आभारी है.

 22 जनवरी को पता चल जाएगा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी की पूर्व प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. सूत्रों ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उन्हें निमंत्रण भेजा है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि क्या पार्टी नेता समारोह में शामिल होंगे, इसपर उन्होंने कहा था कि आपको पार्टी के रुख के बारे में पता चल जाएगा. आपको शिरकत के बारे में 22 जनवरी को पता चल जाएगा.

विपक्ष के कई नेताओं ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्‍ठा कार्यक्रम में शामिल होने पर अपना रुख साफ कर दिया है. लेफ्ट के ज्‍यादातर नेताओं ने 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम से शामिल होने से इनकार कर दिया है. वहीं, कांग्रेस के ज्‍यादातर नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने का लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

ये भी पढ़ें :-

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center
Topics mentioned in this article