सोनिया गांधी ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर जताया शोक, बताया-गहरे दुख का क्षण

सोनिया गांधी ने अपने शोक संदेश में कहा, “सात दशकों में तेजी से बदले समय में वह (महारानी एलिजाबेथ द्वितीय) दुनियाभर की कई पीढ़ियों के लिए स्थिरता और निरंतरता की प्रतीक थीं.”

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सोनिया गांधी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन को गहरे ‘दुख का क्षण’ बताया. (फाइल)
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth  II) को शनिवार को एक ऐसी शख्सियत बताया, जिनसे लोग ‘बहुत प्यार करते थे' और कहा कि उनका निधन गहरे ‘दुख का क्षण' है. एक शोक संदेश में सोनिया ने कहा कि यह ब्रिटेन की शासनाध्यक्ष और राष्ट्रमंडल देशों की प्रमुख के रूप में महारानी के लंबे और समर्पित शासन का जश्न मनाने का भी समय है. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में 96 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय (70 साल) तक शासन करने वाली शाही हस्ती थीं.

सोनिया ने अपने शोक संदेश में कहा, “सात दशकों में तेजी से बदले समय में वह (महारानी एलिजाबेथ द्वितीय) दुनियाभर की कई पीढ़ियों के लिए स्थिरता और निरंतरता की प्रतीक थीं.”

उन्होंने कहा, “महारानी का जाना हमारे देश के साथ उनके गर्मजोशी भरे जुड़ाव को याद करने का भी एक अवसर है, जिसे उन्होंने और हम सबने सराहा-संवारा है.”

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा की गई भारत की कई यात्राएं दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों का प्रतीक थीं और इनसे भारत-ब्रिटेन के रिश्ते अधिक मजबूत हुए. उन्होंने कहा कि महारानी की भारत यात्रा देश की आजादी के तुरंत बाद हुई, जब जवाहरलाल नेहरू नीत सरकार ने राष्ट्रमंडल की स्थापना में एक निर्णायक भूमिका निभाई थी. 

Advertisement

सोनिया ने कहा, “भारत और ब्रिटेन के बीच द्विपक्षीय संबंध ढलते समय के साथ स्वाभाविक रूप से विकसित हुए हैं तथा ये दोनों देशों के लिए स्थायी और महत्वपूर्ण बने हुए हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ भारत का जुड़ाव इतिहास में दर्ज रहेगा.”

Advertisement

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में 11 सितंबर को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

* किंग चार्ल्स ने आजीवन सेवा की ली शपथ, मां एलिजाबेथ को कहा- धन्यवाद
* महारानी एलिजाबेथ के जीवन के वो अंतिम घंटे, ऐसे बीता परिवार का वक्त
* Queen Elizabeth के निधन के बाद ब्रिटेन में होंगे ये बड़े बदलाव...राष्ट्रगान से लेकर राजशाही पर ऐसे होगा असर

किंग चार्ल्स तृतीय ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन के सम्राट घोषित

Featured Video Of The Day
BJP MLA Shagun Parihar ने Pakistan के आतंकवादियों को दे डाली चेतावनी | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article