सोनाली फोगाट हत्‍या मामले की सीबीआई जांच होगी? हरियाणा के मुख्‍यमंत्री ने दिया यह जवाब...

मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह भी कहा कि परिवार की इच्‍छा के अनुसार, सोनाली के विसरा का गोवा के अलावा चंडीगढ़ की लैब में परीक्षण किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
सीएम खट्टर ने कहा, यदि सोनाली का परिवार सीबीआई जांच चाहता है तो हम ऐसा ही करेंगे
चंडीगढ़:

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की गोवा में हत्‍या के मामले में राज्‍य सरकार, सीबीआई से जांच का आदेश देने के लिए तैयार है. यहां संवाददाताओं से बात करते हुए सीएम ने कहा, "यदि परिवार (सोनाली का) यही चाहता है तो हम ऐसा ही करेंगे. " उन्‍होंने यह भी कहा कि परिवार की इच्‍छा के अनुसार, सोनाली के विसरा का गोवा के अलावा चंडीगढ़ की लैब में परीक्षण किया जाएगा. सबसे अहम बात परिवार की इच्‍छाओं पर ध्‍यान देना है.  

सीएम खट्टर ने कहा कि उनकी गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और वहां की पुलिस से इस शुरुआती थ्‍योरी से अलग जांच करने के बारे बात हुई थी कि सोनाली की मौत हार्ट अटैक से हुई. हरियाणा के सीएम ने कहा, "परिवार ने कुछ और संदेह जताया है, इसलिए मैंने गोवा के अधिकारियों से इस पर भी गौर करने को कहा है. मुझे अभी पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के डिटेल्‍स नहीं मिले हैं, इसलिए अभी इस पर विशेष रूप से टिप्‍पणी नहीं कर सकता." इस सवाल पर कि क्‍या अब हरियाणा में परिवार की ओर से लगाए गए जैसे यौन उत्‍पीड़न और चोरी जैसे अन्‍य आरोपों की भी जांच होगी, सीएम ने कहा, "यह पुरानी घटना है. जब ऐसी घटनाएं होती है तो बहुत सारी चीजें सामने आई हैं. हम देखेंगे कि पहले क्‍या शिकायत की गई थी. यदि कोई दोषी है तो हम कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे. " बता दें, सोनाली की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि उनके पूरे शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं और आगे की जांच के लिए जांच अधिकारी को कहा गया है. 

गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनाली फोगाट को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था. अस्पताल ने पोस्ट मॉर्टम करने के लिए पहले ही दो फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक समिति बनाई थी. फोगाट के भाई ढाका ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहन के दो साथियों ने उनकी हत्या की. सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को दावा किया था कि उसकी बहन के दो साथियों ने उसकी हत्या की है. रिंकू ने कहा था कि परिवार पोस्टमॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी.

Advertisement

* "मंत्री भूपेंद्र चौधरी बनाए गए UP BJP के अध्यक्ष, नई नियुक्तियों में 2024 पर नज़र
* राहुल गांधी की 'न' के बाद कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की राह मुश्किल, यहां समझें पूरा समीकरण
* राजू श्रीवास्तव के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर, कॉमेडियन को 15 दिन बाद आया होश

Advertisement

BJP नेता सोनाली फोगाट की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, शरीर पर मिले चोट के कई निशान

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News
Topics mentioned in this article