सोनाली फोगाट मर्डर केस : गोवा पुलिस की टीम पहुंचेगी हरियाणा, दोनों सरकारें मिलकर करेंगी CBI को जांच सौंपने पर फैसला

बीजेपी नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोनाली फोगाट की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी
नई दिल्‍ली:

Sonali Phogat murder case : सोनाली फोगाट (Sonali Phogat)हत्‍या मामले में गोवा पुलिस की एक टीम कल हरियाणा पहुंचेगी. टीम में चार पुलिस कर्मचारी होंगे. टीम, सोनाली फोगाट के परिवार से पैसों और प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी एकत्रित करेगी. इस बीच, गोवा सरकार ने 15 पन्नों की एक रिपोर्ट गोवा सरकार ने हरियाणा सरकार को दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर दोनों सरकारें मामला सीबीआई को देने पर फैसला लेंगी. गौरतलब है कि भाजपा नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट  की कथित हत्या के मामले में गोवा में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इस बीच, गुरुवार को गिरफ्तार किए गए हरियाणा बीजेपी नेता के सहयोगी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. सिंह और सागवान पर हत्या का आरोप है, जबकि रेस्तरां मालिक और ड्रग डीलर पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत आरोप लगाए गए हैं. पुलिस ने इस मामले में अब तक 25 से अधिक लोगों से पूछताछ की है, जिसमें रेस्तरां के कर्मचारी और उस रिसॉर्ट के लोग शामिल हैं, जिसमें फोगट ठहरी थीं. इनके अलावा जिस अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया था, वहां के कर्मचारी और  ड्राइवर से भी पूछताछ की गई है.

गौरतलब है कि सोनाली की गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. शुरुआत में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनकी मौत होने की आशंका जताई गई थी. हालांकि, शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत'' के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा और बताया कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘‘गहरी चोट के कई निशान'' होने की बात कही गई है.

* जियो की घोषणा - दीवाली तक 5जी शुरू हो जाएगा, मुकेश अंबानी ने कहा - दिसंबर, 2023 तक समूचे भारत को मिलेगी सेवा
* दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही स्थगित,अब कल बहुमत साबित करेंगे CM केजरीवाल
* EXCLUSIVE: "न मिलते हैं, न सुनते हैं राहुल गांधी..." : ग़ुलाम नबी आज़ाद

सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस ने दर्ज की दो FIR, पांच लोग गिरफ्तार

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: Manjhi-Kushwaha Chirag Paswan से नाराज? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article