महाराष्ट्र के पालघर जिले में महज 900 रुपए के लिए बेटे ने की पिता की हत्या, गिरफ्तार

आरोपी के पिता जानू माली (70) ने बैंक खाते से 900 रुपये निकाले थे, जो उन्हें एक सरकारी योजना के तहत प्रति माह मिलते थे. आरोपी रविन्द्र माली ने अपने पिता से वे रुपए मांगे, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
घटना एक फरवरी को जवाहर इलाके के रंजनपाड़ा में हुई.
मुंबई:

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उसके पिता ने कथित तौर उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था. जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि घटना एक फरवरी को जवाहर इलाके के रंजनपाड़ा में हुई. आरोपी के पिता जानू माली (70) ने बैंक खाते से 900 रुपये निकाले थे, जो उन्हें एक सरकारी योजना के तहत प्रति माह मिलते थे. आरोपी रविन्द्र माली ने अपने पिता से वे रुपए मांगे, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया. इसके बाद उसने अपने पिता की कथित तौर पर बुरी तरह से पिटाई की.

पढ़ाई का था दबाव, घर छोड़ गयी किशोरी महाराष्ट्र के ऑटोचालक की समझदारी से फिर मां-बाप से मिली

उन्होंने बतायाा कि घायल को मोखादा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने के बाद उन्हें नासिक के एक अस्पताल ले जाया गया. वहां अगले दिन ही उनकी मौत हो गई.

महाराष्ट्र: जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी महिला ने बच्चे को जन्म दिया

परिवार के एक सदस्य ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Uttrakashi Landslide | Maharashtra Rain Alert | Rahul Gandhi | PM Modi | India Vs Pak
Topics mentioned in this article