देश में अब तक कोरोना से बचाव के लिए टीके के 185.53 करोड़ से अधिक डोज लगे

10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड​​​​-रोधी टीके की एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में लगाये गये कोविड-रोधी टीके की कुल खुराक शुक्रवार को 185.53 करोड़ को पार कर गई. मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक 12,82,597 टीके की खुराक दी जा चुकी हैं. इसमें कहा गया है कि अब तक 12-14 वर्ष के आयु वर्ग में 2,16,25,438 से अधिक टीके की खुराक दी जा चुकी हैं. साथ ही, स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को अब तक 2,41,82,818 से अधिक एहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं. 

दिन की अंतिम रिपोर्ट के संकलन के साथ ही देर रात तक दैनिक टीकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. भारत में 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं तथा 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों को टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया गया था, जबकि 16 मार्च से 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि 10 अप्रैल से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को कोविड​​​​-रोधी टीके की एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
'हम कभी परमाणु बम...', Iran के President Masoud Pezeshkian ने किया UN से ऐलान
Topics mentioned in this article