देश में अब तक 164.96 करोड़ से ज्यादा को दी गई कोविड वैक्सीन: सरकार

देश में कोरोना वायरस  (Coronavirus) से प्रतिरक्षा का अभियान काफी आगे निकल गया है. अकेले शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके (Vaccine)  की 48 लाख से अधिक खुराक दी गई जिसके बाद अब तक 164.96 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस साल तीन जनवरी से 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ.
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस  (Coronavirus) से प्रतिरक्षा का अभियान काफी आगे निकल गया है. अकेले शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीके (Vaccine)  की 48 लाख से अधिक खुराक दी गई जिसके बाद अब तक 164.96 करोड़ से ज्यादा खुराक लोगों को दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम रिपोर्ट आने के बाद दैनिक आंकड़े में वृद्धि होने की संभावना है. मंत्रालय ने कहा - 'अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 साल उम्र वर्ग के लोगों को टीके की 53,86,46,325 पहली खुराक और 39,93,83,859 दूसरी खुराक दी गयी हैं.

देश में 95 प्रतिशत बालिग जनसंख्या को कोविड टीके की पहली खुराक, 74 फीसदी का पूर्ण टीकाकरण

उसने बताया कि अब तक कुल 93,67,55,756 पहली खुराक और कुल 70,19,10,757 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं. यह भी बताया कि भारत में कोविड-19 टीकाकरण के तहत कुल 1,64,96,32,220 खुराक दी जा चुकी हैं और आज शाम सात बजे 48,98,149 खुराक लगायी गयी.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 15 से 18 साल उम्र के किशोरों को कोविड-19 रोधी टीकों की 4,97,209 खुराक दी गईं. देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 1,09,65,707 एहतियाती खुराक दी गई हैं. स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीके की एहतियाती खुराक दी जा रही है.

Advertisement

Covishield और Covaxin अब अस्पतालों में उपलब्ध होंगी, DCGI से मिली अनुमति

पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्य कर्मियों (Health Workers) को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी. इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया. बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई. इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ.

Advertisement

फ्रंटलाइन वर्कर, वृद्धों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को टीके की बूस्टर डोज शुरू हुई

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट
Topics mentioned in this article