जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली है. पारा लुढ़कने के साथ ही पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. ऐसे में कई लोग बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए पहाड़ों पर जा रहे हैं. अगर आप भी बर्फबारी देखने के लिए पहाड़ों पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो थोड़ा सावधान भी रहें. दरअसल बर्फ की वजह से कई बार सड़कों पर गाड़ी फिसल जाती है. ऐसे में कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
जम्मू-कश्मीर के दूधपथरी में बर्फबारी का मजा लेने पहुंचे पर्यटकों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ और बर्फ की चादर से ढकी सड़क पर इनकी गाड़ी फिसल गई. ये पूरी घटना कैमरे में कैद भी हुई है. गाड़ी फिसलते हुए कई दूर तक अपने आप ही चले गई. राहत की बात रही की किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
आखिर क्यों बर्फ पर फिसलते हैं वाहन
सड़क पर बर्फ गिरने से सतह चिकनी हो जाती है. जिसके कारण वाहन के टायर ट्रैक्शन खो देते हैं और फिसलने लग जाते हैं. इसलिए सड़क पर बर्फ देखते ही आप सावधानी से वाहन चलाएं. वहीं कई बार सड़क पर बेहद ही पतली बर्फ गिरी होती है, जिसके कारण वो दिखती नहीं हैं. इस तरह की बर्फ को ब्लैक आइस कहा जाता है.
दूधपथरी जम्मू और कश्मीर के बडगाम जिले की खानसाहिब तहसील में स्थित एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक इस हिल स्टेशन पर आते हैं और बर्फबारी का लुफ्त उठाते हैं.
गुलमर्ग में बर्फबारी से लोगों में खुशी की लहर
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में रविवार को बर्फबारी होने से पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटकों के बीच मशहूर गुलमर्ग में दोपहर में बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि आखिरी सूचना मिलने तक बर्फबारी जारी थी. उन्होंने बताया कि दो से तीन इंच बर्फ जमा हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामूला जिलों सहित कई इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी का अनुमान जताया है.
ट्रैवल एजेंट शोएब अहमद ने कहा, ‘‘हम इस वर्ष अच्छी मात्रा में बर्फबारी की उम्मीद कर रहे हैं ताकि पर्यटक आकर आनंद उठा सकें. पिछले वर्ष गुलमर्ग में बहुत कम बर्फबारी हुई थी, जिसके कारण पर्यटक घाटी से दूर रहे.''