ताजमहल परिसर में आग लगने के बाद दिख रहा धुआं-धुआं, वीडियो आया सामने

आगरा के ताजमहल में सोमवार देर शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई. दक्षिणी गेट के पास उठे धुएं से कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया, हालांकि स्थिति पर तुरंत काबू पा लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आगरा के ताजमहल के दक्षिणी गेट के पास सोमवार को शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई
  • आग लगने के तुरंत बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने टोरेंट पावर कंपनी को सूचित किया
  • आग पर फायर ब्रिगेड और ASI की टीम ने तुरंत काबू पा लिया और किसी बड़े नुकसान से बचा लिया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

आगरा के ऐतिहासिक ताजमहल में सोमवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. यह आग दक्षिणी गेट के पास लगी, जिससे कुछ देर के लिए वहां धुआं फैल गया और अफरा-तफरी मच गई. हालांकि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ.  सूत्रों के मुताबिक, आग लगने की वजह इलेक्ट्रिक लाइन में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.  जैसे ही धुआं उठता दिखा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के कर्मचारियों ने तुरंत टोरेंट पावर कंपनी को सूचना दी.  बिजली आपूर्ति तत्काल बंद कर दी गई और मरम्मत कार्य शुरू किया गया. 

गौरतलब है कि 2018 से ताजमहल के दक्षिणी गेट से पर्यटकों का प्रवेश बंद है, इसलिए आग लगने के समय वहां भीड़ नहीं थी. फायर ब्रिगेड और ASI की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा की पूरी जांच की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में दक्षिणी गेट के पास हल्का धुआं उठता दिखाई दे रहा है, जिसे देख लोग चिंता में पड़ गए. 

ये भी पढ़ें-: इंस्टाग्राम पर Hi, फिर वीडियो कॉल, 2 बच्चों की मां 16 साल के प्रेमी के साथ फरार, कहानी दिमाग भन्ना देगी


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: 20 साल बाद JDU से छिन गया बड़े भाई का रोल, बराबरी की भूमिका में ऐसे आई BJP
Topics mentioned in this article