हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में मामूली कमी दर्ज, अभी भी 8.21 लाख बेरोजगार

आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 31 मार्च, 2021 तक की स्थिति के अनुसार नियोजित 4,75,156 लोगों में से 2,79,365 को 4,417 प्रतिष्ठानों में सरकारी क्षेत्र में नियोजित किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कम होने के बावजूद अभी भी 8.21 लाख है.
शिमला:

हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कम होने के बावजूद अभी भी 8.21 लाख है. यह जानकारी रोजगार कार्यालय के आंकड़े से मिली. रोजगार कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2022 में राज्य के सभी रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत बेरोजगार लोगों की संख्या 8.21 लाख थी, जो दिसंबर 2021 में 8.73 लाख थी. आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के दौरान दिसंबर 2022 तक 1.41 लाख लोगों ने रोजगार कार्यालयों में अपना पंजीकरण कराया जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में 1.68 लाख लोगों ने पंजीकरण कराया था.

रोजगार कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार, कांगड़ा जिले में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या सबसे अधिक 1,66,325 है. वहीं, मंडी में 1,61,085, शिमला में 71,316, ऊना में 64,384, चंबा में 62,436 और हमीरपुर में 61,989 है. वहीं इसके अनुसार आदिवासी जिलों लाहौल और स्पीति और किन्नौर में बेरोजगारों की संख्या 5,226 और 8,300 है.

आर्थिक सर्वेक्षण के मुताबिक, 31 मार्च, 2021 तक की स्थिति के अनुसार नियोजित 4,75,156 लोगों में से 2,79,365 को 4,417 प्रतिष्ठानों में सरकारी क्षेत्र में नियोजित किया गया जबकि, 1,95,791 व्यक्तियों को निजी क्षेत्र में 1,824 प्रतिष्ठानों में नियोजित किया गया.

Advertisement

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पत्रकारों को बताया था कि सरकार ने इस साल सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में 90,000 नौकरियां उत्पन्न करने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-
कब और कैसे बनी अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार करने की योजना? जानें अब तक का Update
सपा की दो-दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक : लोकसभा चुनाव में UP से 50 सीट जीतने का लक्ष्य

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nashik Violence: पत्थरबाजी से लेकर आंसू के गोलों तक.. आमने-सामने पुलिस और उपद्रवी | Maharashtra