'जोखिम भरे' देशों से आए 6 यात्री पाए गए COVID पॉजिटिव: महाराष्ट्र सरकार

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी छह लोग या तो या तो asymptomatic  या mild asymptomatic थे. विभाग ने बताया है कि सभी संक्रमितों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. इनके अलावा उन छह यात्रियों की संपर्क ट्रेसिंग की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विभाग ने बताया है कि सभी संक्रमितों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.
मुंबई:

'जोखिम वाले' (At Risk) देशों से आए छह अंतरराष्ट्रीय यात्री कोविड पॉजिटिव (COVID Positive) पाए गए हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) ने बुधवार सुबह ये जानकारी दी है. ये यात्री उन देशों से आए हैं जहां अत्यधिक संक्रामक वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पॉजिटिव पाए गए सभी छह लोग या तो asymptomatic  या mild asymptomatic थे. विभाग ने बताया है कि सभी संक्रमितों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं, ताकि उनमें ओमिक्रॉन संक्रमण का पता लगाया जा सके. इनके अलावा इन छह यात्रियों की संपर्क ट्रेसिंग की जा रही है.

छह संक्रमितों में से तीन का पता मुंबई, कल्याण-डोंबिवली और मीरा-भयंदर क्षेत्रों में लगाया गया है, जबकि चौथा पुणे का रहने वाला है. नाइजीरिया से आने वाले दो अन्य लोगों का पता पिंपरी-चिंचवाड़ से लगाया गया है.

ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर भारत में आज आधी रात से सरकार ने "जोखिम" वाले देशों से अंतरराष्ट्रीय आगमन पर नए यात्रा दिशा-निर्देश लागू किए हैं. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट के "जोखिम वाले" देशों से आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अनिवार्य रूप से सात-दिनों तक क्वांरटीन में रहना होगा. 

'जोखिम भरे' देशों से आनेवाले यात्रियों को 7 दिन क्वारंटीन में रहना होगा, महाराष्ट्र सरकार का आदेश

सरकारी आदेश में कहा गया है कि RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने पर यात्रियों को अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, जबकि निगेटिव रिपोर्ट वालों को घरों में ही अतिरिक्त सात दिनों की क्वारंटीन में रहना होगा. इन यात्रियों को महाराष्ट्र पहुंचने पर तीन बार यानी लैंड होने के दूसरे, चौथे और सातवें दिन RT-PCR टेस्ट कराने होंगे.

ब्रिटेन में ‘ओमिक्रॉन' के मामलों की संख्या बढ़कर 14 हुई, सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य

नए दिशा निर्देश के मुताबिक, राज्य की यात्रा करने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों को यह विवरण देना होगा कि उन्होंने पिछले 15 दिनों में किन-किन देशों का दौरा किया है? उनके आगमन पर Immigration द्वारा क्रॉस-चेक किया जाएगा.

वीडियो: हाई रिस्क देशों से मुंबई आए 466 यात्रियों को BMC ने ढूंढा, पॉज़िटिव निकले तो होगी जीनोम सीक्वन्सिंग

Featured Video Of The Day
UNICEF की ताज़ा रिपोर्ट, भारत में डरा रही है बच्चों की घटती आबादी, 2050 तक रह जाएंगे इतने