देश के छह उच्च न्यायालयों को मिल रहे नए चीफ जस्टिस, SC कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र ने लगाई मुहर

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस अरुण भंसाली, विजय बिश्नोई, एमएम श्रीवास्तव, जस्टिस एस वैद्यनाथन, चक्रधारी शरण सिंह और रितु बाहरी की नियुक्तियों की सिफारिशें की थीं

Advertisement
Read Time: 10 mins
सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:

देश के छह उच्च न्यायालयों को एक साथ नए चीफ जस्टिस मिल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने राजस्थान, उत्तराखंड, ओडिशा, गुवाहाटी, इलाहाबाद और मेघालय के उच्च न्यायालयों के चीफ जस्टिसों की नियुक्ति पर मुहर लगा दी है.  

राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

Advertisement

राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस विजय बिश्नोई को गुवाहाटी उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी को उत्तराखंड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. 

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस चक्रधारी शरण सिंह को ओडिशा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस एस वैद्यनाथन को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 28 दिसंबर, 2023 को जस्टिस अरुण भंसाली, विजय बिश्नोई और एमएम श्रीवास्तव को मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के संबंध में सिफारिशें की थीं. 

जस्टिस एस वैद्यनाथन, चक्रधारी शरण सिंह और रितु बाहरी की सिफारिशें नवंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा की गई थीं.

Advertisement