ITO में पीडब्ल्यूडी की इमारत पर सायरन का परीक्षण, दिल्ली में लगाए जाएंगे और सायरन 

Delhi Siren Test: यह परीक्षण पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष और मिसाइल हमलों और गोलेबारी के बीच किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सायरन

Delhi PWD Building Siren Test: दिल्ली के लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में कई बहुमंजिला इमारतों पर हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन लगाए जाएंगे. नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को अपराह्न में आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी की बहुमंजिला इमारत की छत पर लगे सायरन का परीक्षण किया.

उन्होंने कहा कि "शुक्रवार रात से बहुमंजिला और ऊंची इमारतों की छतों पर 40 से 50 सायरन लगाए जाएंगे. आपात स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जाएगा. उनके नियंत्रण के लिए एक कमान केंद्र होगा और उन्हें पांच मिनट के लिए बजाया जाएगा. हम ‘ब्लैकआउट' की स्थिति में उनका इस्तेमाल कर सकेंगे. ये सायरन एनडीएमए के अधीन होंगे. हम पूरी दिल्ली को कवर करेंगे."

वर्मा ने कहा कि शुक्रवार को जिस सायरन का परीक्षण किया गया, उसकी आवाज आठ किलोमीटर के दायरे में सुनी जा सकती है.

सायरन के परीक्षण के समय लोगों को जानकारी दी जा रही थी कि अगर सायरन बजते हैं, तो लोगों को मेजों के नीचे या बेसमेंट में शरण लेनी चाहिए.

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को केवल परीक्षण के लिए और किसी अप्रिय घटना की स्थिति में सभी को तैयार रहने के लिए सायरन बजाया गया है.

यह परीक्षण पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष और मिसाइल हमलों और गोलेबारी के बीच किया गया. बाईस अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे.

Advertisement

बयान में कहा गया है कि आम जनता को इस परीक्षण अभ्यास के दौरान शांत रहना है और घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- ट्रोल फ्री DND फ्लाईवे पर सुप्रीम कोर्ट से आज क्या गुड न्यूज आई है, जानिए

J&K: जम्मू कश्मीर के कैंप में पहुंचे CM उमर अब्दुल्ला, बच्चे के साथ खेला क्रिकेट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor