सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने हरियाणा के गांव से की तीसरी गिरफ्तारी

मूसेवाला हत्याकांड में फतेहाबाद से तीसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले पुलिस भिरड़ाना से पवन व नसीब को अरेस्ट कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में तीसरी गिरफ्तारी
नई दिल्ली:

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) में रविवार रात को पंजाब पुलिस ने एक बार फिर हरियाणा के फतेहाबाद में दबिश दी. मोगा पुलिस ने सीआईए की मदद से मुस्सावाली गांव के देवेंद्र उर्फ काला को गिरफ्तार किया.मूसेवाला हत्याकांड में फतेहाबाद से तीसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. इससे पहले पुलिस भिरड़ाना से पवन व नसीब को अरेस्ट कर चुकी है. इन दोनों से मिली जानकारी के आधार पर ही काला को पकड़ा गया है. मूसेवाला हत्याकांड की जांच में लगी पुलिस को इनपुट मिला था कि देवेंद्र उर्फ काला ने पंजाब के रहने वाले दो संदिग्धों (संभावित हत्यारे) व्यक्तियों केशव और चरणजीत सिंह को 16 व 17 मई को अपने घर ठहराया था. ये दोनों पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर मामले में संलिप्त माने जा रहे हैं.

सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज नहीं करेंगे, कोर्ट ने ठुकराई पंजाब सरकार की मांग : सूत्र

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था  कि बदला लेने के लिए सिंगर सिद्दू मुसेवाला को मारा गया. लॉरेंस ने यह भी कहा था कि उसने नहीं, बल्कि उसके गैंग ने हत्‍या की योजना बनाई और अंजाम दिया. लॉरेन्स ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. जानकारी के अनुसार कल लॉरेन्स का 5 दिन का प्रोडक्शन वारंट खत्म हो रहा है और फिर उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. कल पता चलेगा कि सेल इस केस के बारे में क्या फैसला लेगी.

Advertisement

हांलाकि, अभी तक सेल का कहना है कि लॉरेंस को एक पुराने केस के सिलसिले में कस्टडी में लिया गया है.  लॉरेन्स के वकील का भी यही कहना है कि लॉरेंस इस हत्याकांड में शामिल नही है.  सुरक्षा के लिहाज से लोरेंस को कही बाहर रेड पर भी पुलिस लेकर नही जा रही है.  जानकारी के अनुसार पुलिस कल लॉरेन्स का प्रोडक्शन वारंट बढ़ाने की अपील कर सकती है. 

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- सिद्धू मूसेवाला के पिता गृह मंत्री से मिलकर हुए भावुक, केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार में Special Intensive Revision से क्यों BJP के सहयोगी भी खुश नहीं हैं?
Topics mentioned in this article