सिक्किम : तीस्ता नदी ने लिया रौद्र रूप, पुल धारासाई, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सिक्किम में अगले 3-4 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है. निचले इलाकों के सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है और तीस्ता नदी के किनारे रहने वाले निवासियों को वहां से हटने की सलाह दी गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
खबर है कि सिक्किम में बादल फटने से 20 से अधिक जवान लापता हो गए हैं.
सिक्किम:

कल रात से तीस्ता नदी के जलस्तर में असामान्य वृद्धि के बाद प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. तीस्ता के पानी में असामान्य वृद्धि के बाद सिक्किम के उत्तरी और पूर्वी जिले के निवासियों ने हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है. निचले इलाकों के सभी पुलिस स्टेशनों को अलर्ट कर दिया गया है और तीस्ता नदी के किनारे रहने वाले निवासियों को वहां से हटने की सलाह दी गई है. 

एक पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद उत्तरी सिक्किम के चुंगथांग शहर से कनेक्टिविटी प्रभावित हुई. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आज सुबह राज्य के ताडोंग (पूर्वी सिक्किम) में 30.0 मिमी; रावंगला (दक्षिण सिक्किम) में 52.0 मिमी; मंगा गीज़िंग (पश्चिम सिक्किम) में 39.5 मिमी; युकसोम (पश्चिम सिक्किम) में 26.5 मिमी; सोरेंग (पश्चिम सिक्किम) में 84.0 मिमी;नामची (दक्षिण सिक्किम) में 98.0 मिमी और नामथांग (दक्षिण सिक्किम) 90.5 मिमी में बारिश देखी गई.

जहां तक ​​सिक्किम में मौसम पूर्वानुमान का सवाल है, सिक्किम में अगले 3-4 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम वर्षा होने की उम्मीद है. इधर, खबर है कि सिक्किम में बादल फटने से 20 से अधिक जवान लापता हो गए हैं.

मिली जानकारी अनुसार उत्तरी सिक्किम में कल रात अचानक बादल फटने से  लाचेन घाटी के तीस्ता नदी में बाढ़ आ गई.पानी का लेवल के कारण सिंतम में मौजूद आर्मी एस्टेब्लिशमेंट बाढ़ की चपेट में आ गए. खबर है कि 20 से अधिक जवान लापता हो गए हैं. सेना का बचाव और राहत अभियान जारी है. बाढ़ आने की शुरुआती वजह चुंगथांग डैम से पानी छोड़ना बताया जा रहा है.

बाढ़ की चपेट में सेना की गाड़ियां आ गई हैं. घटनास्थल पर तलाशी अभियान जारी है. डैम से अचानक पानी छोड़े जाने पर  निचले इलाके में पानी का स्तर 15 से 20 फ़ीट बढ़ गया जिस वजह से बाढ़ आ गई. 

यह भी पढ़ें -
-- विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब राज्य, जिले और गांव विकसित होंगे: PM मोदी
--
टकराव वाले शेष स्थानों से सैनिकों को पूरी तरह से हटाये जाने तक तैनाती बनी रहेगी : वायुसेना प्रमुख

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Adampur Airbase से PM Modi ने पाकिस्तान को दी चेतावनी | News Headquarter
Topics mentioned in this article