बिहार से पंजाब लौटते सिख श्रद्धालुओं की गाड़ी पर हुआ पथराव, 6 घायल

पुलिस अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि भीड़ ने एक धार्मिक स्थान के निर्माण के लिए चंदा मांगा. मना करने पर भीड़ ने ड्राइवर को ट्रक से बाहर खींच लिया और उसके साथ मार-पीट की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पटना में "प्रकाश पर्व" में शामिल होकर मोहाली लौट रहे थे सिख श्रद्धालु
आरा:

सिख श्रद्धालुओं के जत्थे पर बिहार के भोजपुर में पत्थरबाज़ी की खबर है. जबरन चंदावसूली का विरोध करने पर इन सिख श्रद्दालुओं की गाड़ी पर भीड़ ने पत्थरबाज़ी की. यह श्रद्धालु पटना के प्रकाश पर्व समहारोह में शामिल होने के बाद वापस अपने घर पंजाब में मोहाली लौट रहे थे.  समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक सब डिविज़नल पुलिस ऑफिसर( SDPO) राहुल सिंह ने बताया कि यह घटना भोजपुर ज़िले में आरा-सासाराम रोड पर चारपोखरी पुलिस थानाक्षेत्र में पड़ने वाले ध्यानीटोला के पास हुई. सिख श्रद्धालु पटना के तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब के  "प्रकाश पर्व" समारोह में शामिल होकर वापस मोहाली जा रहे थे.  

 SDPO ने बताया, "पटना से मोहाली लौट रहे 6 सिख श्रद्धालु भोजपुर के चारपोखरी में एक स्थानीय धार्मिक रस्म और स्थान के लिए चंदा देने से मना करने के बाद रविवार को भीड़ की पत्थरबाजी में घायल हो गए. "

पुलिस अधिकारी राहुल सिंह ने बताया कि भीड़ ने एक धार्मिक स्थान के निर्माण के लिए चंदा मांगा. मना करने पर भीड़ ने ड्राइवर को ट्रक से बाहर खींच लिया और उसके साथ मार-पीट की. इसके बाद ट्रक में बैठे श्रद्धालु उसे बचाने के लिए बाहर निकले. इसके बाद स्थानीय भीड़ ने सिख श्रद्धालुओं पर पत्थर फेंकना शुरु किया जिसमें कई घायल हो गए.  

घायल सिख श्रद्धालुओं का चारपोखरी पब्लिक हेल्थ सेंटर में इलाज चल रहा है.  

SDPO ने बताया कि पांच लोगों को जवाब-तलब के लिए पकड़ा गया है. ट्रक पर बैठे एक श्रद्धालु ने बताया कि ट्रक में कुल 58 लोग सवार थे.  

Advertisement

एक अन्य सिख श्रद्धालु ने कहा कि जब हमने उगाही किया जा रहा पैसा देने से मना कर दिया तो भीड़ ने हम पर हमला कर दिया जिसमें कम से म 6-7 लोग घायल हुए.  

Advertisement

पत्थरबाज़ी की इस घटना में घायलों की पहचान मनप्रीत सिंह, बीरेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, जसवीर सिंह और बलवीर सिंह के तौर पर हुई है. ये सभी मोहाली के निवासी हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: जम्मू-कश्मीर में फटा बादल... हाईवे पर फंसे लोगों ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article