मूसे वाला हत्याकांड : करण जौहर को धमकाकर पैसे वसूलने की थी प्लानिंग, पुलिस की गिरफ्त में आए संदिग्ध का दावा

सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में पुणे कनेक्शन आने के बाद पुलिस अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

करण जौहर को धमकाकर पैसे वसूलने की थी प्लानिंग

पुणे:

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड में पुलिस की गिरफ्त में आए संदिग्ध ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. हत्या में संदिग्ध पुणे के सौरभ महाकाल ने पुलिस को बताया है कि फिल्म निर्माता करण जौहर को धमकाकर पैसे वसूलने की प्लानिंग थी. लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सौरभ महाकाल के दावों में दम नही है, क्योंकि उसका कहना है कि 5 - 6 साल पहले उसे बताया गया था कि करण जौहर और दूसरे कुछ बड़ी फिल्मी हस्तियों को धमका कर जबरन वसूली की प्लानिंग थी. 

पुलिस के मुताबिक, इतने सालों में कोई इस तरह की धमकी की शिकायत नही हुई है, इसलिए उसके दावों में दम नहीं है और वो सिर्फ सुनी सुनाई बातें कह रहा है. 

सिद्धू मूसे वाला हत्या में पुणे कनेक्शन आने के बाद पुणे पुलिस अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें सौरभ महाकाल के साथ संतोष जाधव एक बड़ा नाम है. जाधव के पास से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद हुए थे. 

बता दें कि सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी. जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. मूसे वाला की हत्या के बाद गोल्डी बरार ने एक पोस्ट लिखा था. जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली थी.

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-विरोध के बीच 'अग्निपथ' में कई बदलाव, सैन्य अधिकारी बोले- वापस नहीं होगी योजना

Topics mentioned in this article