सिद्धू मूसेवाला को पिता ने दिया स्पेशल ट्रिब्यूट, हाथ पर बनवाया बेटे के चेहरे वाला टैटू, लिखा- 'सरवन पुत'

अपने बेटे की फोटो के नीचे बलकौर सिंह ने गुरुमुखी में 'सरवन पुत' भी लिखवाया है. 'सरवन पुत' का अर्थ है, आज्ञाकारी और देखभाल करने वाला पुत्र.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मूसेवाला के पिता ने हाथ पर बनवाया बेटे के चेहरे वाला टैटू

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए उनके पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे के चेहरे का टैटू अपनी बांह पर बनवाया है. लोकप्रिय रैपर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज के 'स्टोरीज' सेक्शन में पोस्ट किए गए एक वीडियो में उनके पिता को बिस्तर पर लेटे हुए दिखाया गया है, जबकि एक टैटू कलाकार एक फोन से मूसेवाला की तस्वीर कॉपी करता है, उनकी बांह पर उकेर देता है. तस्वीर में सिद्धू मूसेवाला अपने चेहरे के बगल में एक बंदूक के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अपने बेटे की फोटो के नीचे बलकौर सिंह ने गुरुमुखी में 'सरवन पुत' भी लिखवाया है. 'सरवन पुत' का अर्थ है, आज्ञाकारी और देखभाल करने वाला पुत्र.

बता दें कि मूसेवाला के पिता सार्वजनिक रूप से कई मौकों पर बेटे को याद करते हुए टूटे हुए दिखाई पड़े हैं. गायक के दाह संस्कार के बाद उन्होंने अपनी पगड़ी उतार दी थी और जिसके बाद कुछ लोगों ने उसे अपने हाथों में पकड़ लिया था. इसका मतलब यही था कि उन्होंने अपना सबकुछ खो दिया है. 

Advertisement

हाल ही में बलकौर सिंह ने दावा किया था कि अप्रैल विधानसभा चुनाव के दौरान उनके बेटे पर हमला करने के कई प्रयास किए गए थे और आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने भी उनकी सुरक्षा को कम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इसे प्रचारित भी किया था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उन्हें (सिद्धू मूसे वाला) मारने के लिए साठ से अस्सी लोग उनके पीछे थे. चुनाव के दौरान उन्हें मारने के लिए कम से कम आठ बार और प्रयास किया गया था. सरकार ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी, उनकी सुरक्षा वापस ले ली और इसे प्रचारित भी किया.

Advertisement

28 वर्षीय गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मनसा में उनके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे एक दिन पहले ही नवगठित भगवंत मान सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा को कम कर दिया गया था. बलकौर सिंह दो सशस्त्र कर्मियों के साथ एक कार में अपने बेटे का पीछा कर रहा था, जब हत्यारों ने गायक और उसके दो दोस्तों पर गोलियों की बारिश कर दी थी.

Advertisement

ये Video भी देखें :सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : मुठभेड़ में मारे गए शूटरों के पास से मिले हथियार और ड्रग्स

Featured Video Of The Day
India China Land Dispute: चीन के मुद्दे पर Rahul Gandhi का सरकार से सवाल, क्या कहा सुनिए...
Topics mentioned in this article