यूपी में हिन्दुओं के सामूहिक धर्मांतरण मामले में शुआट्स यूनिवर्सिटी के VC को SC से फिलहाल राहत

यूपी के हमीरपुर में धर्मांतरण के मामले में आरबी लाल समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. SC की अवकाशकालीन बेंच ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

यूपी में हिन्दुओं के सामूहिक धर्मांतरण के मामले में आरोपी प्रयागराज के शुआट्स यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर आरबी लाल समेत अन्य लोगों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से फिलहाल आरबी लाल को राहत मिली है. कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई है और यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है. 

 सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई है. हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर को सरेंडर करने का आदेश दिया था.  3 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होगी.

यूपी के हमीरपुर में धर्मांतरण के मामले में आरबी लाल समेत सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. SC की अवकाशकालीन बेंच ने गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाई है. याचिका में लोभ देकर धर्मांतरण करने के  आरोप में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की गई है.  इससे पहले इलाहाबाद HC ने इनकी याचिका खारिज कर दी थी.  शुआट्स के वाइस चांसलर आरबी लाल और बाकी अधिकारियों ने इस आदेश को SC में चुनौती दी है.
 

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Shubman Gill से लेकर Akash Deep तक Birmingham में जीत के ये रहे शूरवीर
Topics mentioned in this article